VIDEO बेखौफ बजरी माफियाओं की नजर अब किसानों की भूमि पर, कर रहे हैं बजरी खनन, कार्रवाई की लगाई गुहार

 


 भीलवाड़ा हलचल। जिले में बजरी माफियाओं पर खनिज विभाग व पुलिस की पकड़ अब कमजोर होने लगी है। इसी का फायदा उठाकर बजरी माफिया अब किसानों की जमीन पर नजर गढ़ाने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सदर थाना क्षेत्र के सुवाणा क्षेत्र से सामने आया है, जहां पिछले तीन दिन से बजरी माफिया कोठारी नदी के किनारे स्थित पांच किसानों की भूमि से बजरी दोहन कर रहे हैं। ये बेखौफ माफिया, उलाहना देने पर किसानों को ट्रैक्टर से कुचलने तक की धमकियां दे रहे हैं। ऐसे में डरे सहमे ये किसान गुरुवार को खनि अभियंता व पुलिस अधिकारियों से मिले और अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुये कार्रवाई की मांग की। 
सुवाणा के पन्नालाल पुत्र उदा गाडरी, बक्षु पुत्र अर्जुन गाडरी, सुखदेव पुत्र अर्जुन, भैंरू पुत्र छोगा व होकम पुत्र छोगा गाडरी ने गुरुवार को खनिज अभियंता व पुलिस अधिकारी को शिकायत दी। इन ग्रामीणों का कहना है कि वे, किसान है और उनकी कृषि भूमि सुवाणा में स्थित है, जो कि खेडीया के नाम से जानी जाती है। उक्त भूमि कोठारी नदी के किनारे स्थित है। पिछले दो-तीन दिन से बजरी माफिया जेसीबी और ट्रैक्टर मालिक वक्त-बे-वक्त आकर खेतों में से बजरी दोहन कर संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों का कहना है कि वे, मना करते है तो ये बजरी माफिया ट्रैक्टर से कुचलने की धमकियां दे रहे हैं। बिना नंबर के ट्रैक्टर व जेसीबी से दिन रात अवैध बजरी दोहन कर रहे हैं। किसानों ने इन बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। किसानों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में सदर थाना प्रभारी को भी एक दिन पहले शिकायत दी थी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत