खेत से गायब हुआ युवक मिला, मोबाइल को गुमराह करने के लिए जलाया, छत्तीसगढ़ की बस में मिला

 

भीलवाड़ा । जिले के कोटड़ी थाने के जावल गांव में 17 दिसंबर की रात को खेत की रखवाली करने के लिए निकले युवक के गायब होने के मामले में पुलिस ने गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने युवक को सात दिन बाद गुरुवार को सुबह 5 बजे 1200 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से बरामद कर लिया है। पुलिस युवक को लेकर कोटड़ी के लिए रवाना हो चुकी है। युवक के मिलने की सूचना के बाद उसके परिजनों ने राहत की सांस ली। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक युवक के घर से जाने का कारण नहीं बताया गया है। पुलिस का कहना है कि युवक को कोटड़ी लाने के बाद ही इस पूरे मामले की जानकारी मिलेगी।

कोटड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर की रात को जावल गांव में रहने वाला नारायणलाल पुत्र कन्हैयालाल जाट अपने खेत की रखवाली करने के लिए निकला था। रात को घर नहीं लौटने पर युवक के परिजन उसे ढूंढने के लिए गए थे। वहां खेत पर लग रही आग में युवक का मोबाइल जला हुआ मिला था। वहीं आग में कुछ हडि्डयों के अवशेष भी मिले थे। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच शुरू कर दी थी। सात दिन की जांच के बाद युवक को रायपुर से बरामद कर लिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज