खेत से गायब हुआ युवक मिला, मोबाइल को गुमराह करने के लिए जलाया, छत्तीसगढ़ की बस में मिला

 

भीलवाड़ा । जिले के कोटड़ी थाने के जावल गांव में 17 दिसंबर की रात को खेत की रखवाली करने के लिए निकले युवक के गायब होने के मामले में पुलिस ने गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने युवक को सात दिन बाद गुरुवार को सुबह 5 बजे 1200 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से बरामद कर लिया है। पुलिस युवक को लेकर कोटड़ी के लिए रवाना हो चुकी है। युवक के मिलने की सूचना के बाद उसके परिजनों ने राहत की सांस ली। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक युवक के घर से जाने का कारण नहीं बताया गया है। पुलिस का कहना है कि युवक को कोटड़ी लाने के बाद ही इस पूरे मामले की जानकारी मिलेगी।

कोटड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर की रात को जावल गांव में रहने वाला नारायणलाल पुत्र कन्हैयालाल जाट अपने खेत की रखवाली करने के लिए निकला था। रात को घर नहीं लौटने पर युवक के परिजन उसे ढूंढने के लिए गए थे। वहां खेत पर लग रही आग में युवक का मोबाइल जला हुआ मिला था। वहीं आग में कुछ हडि्डयों के अवशेष भी मिले थे। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच शुरू कर दी थी। सात दिन की जांच के बाद युवक को रायपुर से बरामद कर लिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत