शहर महिला मंडल ने किया वृद्ध आश्रम में सेवा कार्य
भीलवाड़ा। महिला मंडल के द्वारा वृद्ध आश्रम में सेवा समर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।अध्यक्षा श्रीमती मंजू सिंघवी ने बताया कि बड़े बुजुर्गों की सेवा करना हमारा नैतिक दायित्व है हमें ऐसी भावना सदैव प्रतिदिन प्रति समय रखनी चाहिए क्योंकि बुजुर्गों की सेवा करने से ही हमें आत्मिक सुख की प्राप्ति होती है ।सरंक्षक प्रेमबाई खमेसरा ने बताया ,यदि हमारी अंदर सेवा सद्भभावना परोपकार जैसी भावना होगी तो निश्चित रूप से हमारे बच्चों में ऐसे सेवा युक्त संस्कार अवश्य उत्पन्न होंगे और आज के बच्चों को संस्कारित करने में यह भी उपयोगी कार्य हो सकता है। महामंत्री मधु लोढा ने बताया इस अवसर पर सुशीला छाजेड़ ,अजब देवी लोढ़ा,मंजू खमेसरा,सुशीला खमेसरा, ललिता पीपाड़ा लॉर्ड देवी बम्ब ,अरुणा पोखरना ,रेखा पीपाड़ा, अर्पिता खमेसरा ,पिंकी कोठारी ,तारा छाजेड़ ,मंजू छाजेड़ ,पुष्पा चोपड़ा ,अनुश्री चौधरी ,डिंपल सिंगवी, नीलम खमेसरा ,स्वेता बम्ब ,जय श्री सिसोदिया सहित कई मंडल की बहने उपस्थित थे lसभी ने वृद्ध आश्रम में बड़े बुजुर्गों के साथ बैठकर संगीत के माध्यम से उन सभी का मनोरंजन किया एवं भोजन व भजन के माध्यम से सेवा कार्य कियाl। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें