बीपीएल में महर्षि वेदव्यास व महर्षि भृगु योद्धा जीते

 


भीलवाड़ा । शहर में आरसी व्यास कॉलोनी स्थित मोदी ग्राउंड पर आयोजित ब्राह्मण प्रीमियर लीग का छठे दिन दो मुकाबले हुए। महर्षि वेदव्यास व महर्षि भृगु योद्धा ने मैच जीते। पहला मैच महर्षि द्रोणाचार्य पैंथर वर्सेस महर्षि वेदव्यास वीर के बीच हुआ। महर्षि द्रोणाचार्य पैंथर ने टॉस जीता। पहले खेलते हुए 14 पॉइंट 3 ओवर में 120 रन 10 विकेट पर बनाए। रनों का पीछा करते हुए महर्षि वेदव्यास ने 120 रन एक विकेट पर बनाए। महर्षि वेदव्यास ने 9 विकेट से मैच जीता। अरिंजय शर्मा( 86 रन 2 विकेट) मैन ऑफ द मैच रहे। अर्जुन पंडित 61 व अंशुल शर्मा 23 रन बनाए। अविनाश पांडे, विश्वास शर्मा, तरुण सुखवाल ने दोदो विकेट लिए। दूसरा मैच महर्षि विश्वामित्र वारियर्स और महर्षि भृगु योद्धा के बीच हुआ। महर्षि विश्वामित्र ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन10 विकेट पर बनाए। रनों का पीछा करते हुए महर्षि भृगु योद्धा ने 100 रन 5 विकेट पर बनाएं। महर्षि भृगु योद्धा 5 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच कुमारमंगलम ( 35 रन 2 विकेट) रहे। किशन शर्मा 36 रन व गजल शर्मा 36 (नॉट आउट) रहे। मनीष, आर्यन उपाध्याय ने दो-दो विकेट लिए। तीसरा मैच दूधिया रोशनी में महर्षि अत्रि अवेंजर्स व महर्षि कौटिल्य के बीच हुआ। महर्षि कौटिल्य ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अतिथि मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, अध्यक्ष छन्यात संपति‍ ट्रस्ट अध्यक्ष तुलसी राम शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष लादू लाल व्यास, महामंत्री राजेंद्र सारस्वत के साथ 18 ट्रस्टी, आदि गौड़ सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी, बार एसोसिएशन भीलवाड़ा के शिवलाल शर्मा, दुर्गेश शर्मा, पंकज पंचोली, राजेश शर्मा, चंद्रशेखर चतुर्वेदी ने उपस्थित होकर टीम का हौसला बढ़ाया। आयोजन समिति के हेमेंद्र शर्मा, गोपाल शर्मा, मनोज शर्मा, मनोज सुल्तानिया, योगेश शर्मा, अविचल व्यास, प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज