मैं तुलसी तेरे आंगन की फोटो इवेंट का आयोजन

 


भीलवाड़ा (हलचल)। अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की भीलवाड़ा जिला शाखा द्वारा भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा देने के लिए पूरे वर्ष भर हर संभव आयोजन किए जाते रहे हैं। हमारी संस्कृति में तुलसी के पौधे को तुलसी माता कहकर सम्मान दिया गया है। तुलसी के पौधे के औषधीय गुण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का भाव हर व्यक्ति में, हर घर में हो इस प्रयास के उद्देश्य से विश्व तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर मैं तुलसी तेरे आंगन की फोटो इवेंट का आयोजन किया गया। भारतीय संस्कृति को हम आत्मसात करें, यह समय की जरूरत है ताकि हम हमारी आने वाली पीढ़ी को हमारी संस्कृति विरासत में छोड़कर जा सकें, हमारे परिवार की नई पीढ़ी हमारे द्वारा किए जा रहे नित्य प्रति कार्यों को बारीकी से अध्ययन करती है। यह बात अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब की राष्ट्रीय महासचिव अनिता सोडाणी एवं राजस्थान प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. सुमन सोनी ने मैं तुलसी तेरे आंगन की फोटो इवेंट के अवसर पर कही। इस आयोजन में क्लब के सैंकड़ों सदस्यों द्वारा अपने अपने घरों में तुलसी के पौधे के साथ, तुलसी के गमले के साथ, तुलसी माता की पूजा करते हुए अथवा उनको जल चढ़ाते हुए फोटो खींचकर भेजे गए हैं। प्रत्येक प्रतिभागी को आकर्षक  सर्टिफिकेट ऑफ  पार्टीसिपेशन भी भेंट किया गया। विशेष चयनित ग्यारह प्रतिभागियों को तुलसी के पौधे के गमले भेंट किए गए। इस वर्ष क्लब द्वारा अपनी विभिन्न जिला शाखाओं के माध्यम से 2100 तुलसी के पौधे वितरित किए जाएंगे।
भीलवाड़ा के अतिरिक्त देश के विभिन्न हिस्सों से भी क्लब के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया जिनमें राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, आसाम, उड़ीसा राज्यों एवं विभिन्न जिलों नीमच, नागौर, देवास, खेड़ा, डीडवाना, डेगाना, सूरत, बरेली, जामनगर, झज्जर, कुचामन सिटी, मोहाली, रेवाड़ी, मुजफ्फरनगर, चंडीगढ़, उदयपुर, नागपुर, कोल्हापुर, सोलापुर, कटक, सीब सागर, गोलाघाट, पंचकूला, अलीगढ़, नावां सिटी, मेड़ता सिटी, मकराना, भिवंडी नगर, अजमेर, ब्यावर, जयपुर आदि जिलों में भी सदस्यों ने भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता दिखाई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना