Paytm पर बुलिश अमेरिका का यह बैंक, स्टॉक के लिए दिया 1875 रुपये का टारगेट

 

नई दिल्ली। पेटीएम (Paytm) को लेकर एक अमेरिकी इनवेस्टमेंट बैंक बुलिश है। स्टॉक मार्केट में पेटीएम की लिस्टिंग कमजोर रही थी। अब अमेरिकी इनवेस्टमेंट बैंक मॉर्गन स्टैनेली ने Paytm का कवरेज शुरू किया है और इसे ओवरवेट रेटिंग दी है। मॉर्गन स्टैनेली ने Paytm के स्टॉक के लिए 1,875 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो कि मंगलवार को क्लोजिंग लेवल से 43 फीसदी ज्यादा है। पेटीएम के शेयरों में हफ्ते की शुरुआत में तेज गिरावट आई थी। 

मैक्वायरी ने पेटीएम के स्टॉक को दी थी अंडरपरफॉर्म रेटिंग
सुमित करीवाला समेत एनालिस्ट्स ने मंगलवार को एक नोट में लिखा है कि फाइनेंशियल सर्विसेज बढ़ने के साथ ही पेटीएम की प्रॉफिटैबिलिटी में तेजी से सुधार आना चाहिए। कंपनी वित्त वर्ष 2025 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट लेवल पर ब्रेक ईवेन पर आ जाएगी। अमेरिकी इनवेस्टमेंट बैंक मॉर्गन स्टैनेली का नजरिया मैक्वायरी ग्रुप और गोल्डमैन सैक्स से बिल्कुल अलग है। मैक्वायरी ग्रुप ने पेटीएम के स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म और गोल्डमैन सैक्स ने न्यूट्रल रेटिंग दी थी।

इस ब्रोकरेज हाउस ने दिया है 2500 रुपये का टारगेट प्राइस
अगर इंडिया बेस्ड ब्रोकर्स की बात करें तो दौलत कैपिटल मार्केट प्राइवेट ने इस महीने की शुरुआत में पेटीएम (Paytm) को बाय रेटिंग दी थी और इसका टारगेट प्राइस 2,500 रुपये तक किया है। मॉर्गन स्टैनेली और गोल्डमैन सैक्स, पेटीएम के स्टॉक इश्यू के बैंकर्स में से हैं। पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने अपने आईपीओ में 2.5 बिलियन डॉलर जुटाए हैं। 18 नवंबर को लिस्टिंग वाले दिन पेटीएम का स्टॉक 27 फीसदी लुढ़क गया था। फिलहाल, पेटीएम का स्टॉक 2,150 रुपये के अपने इश्यू प्राइस से करीब 39 फीसदी नीचे है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा