UK में कोरोना से हाहाकार, भारत में ओमिक्रॉन का कहर, पीएम मोदी करेंगे समीक्षा

 


लंदन। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों के अंदर एक लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार बुधवार को 1 लाख 06 हजार 122 (1,06,122) कोरोना के नए मामले आए हैं। महामारी आने के बाद यह पहली बार है कि ब्रिटेन में कोरोना के दैनिक नए मामले एक लाख से ज्यादा हुए हैं। देश में जैसे-जैसे ओमिक्रोन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है कोरोना के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं।

कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से ब्रिटेन में अब तक 1 लाख 47 हजार 573 (147,573) मौतें और 1 करोड़ दस लाख (11 मिलियन) से अधिक कोरोना के मामले सामने आ गए हैं। कोरोना से यूरोप में सबसे अधिक प्रभावित ब्रिटेन हुआ है। ब्रिटिश सरकार ने लोगों से जल्द ही बूस्टर डोज लगवाने का आग्रह किया है। 

सेल्फ-आइसोलेशन की अवधि घटाई 

ब्रिटिश सरकार ने लगातार दो दिन नेगेटिव रिपोर्ट वाले लोगों के लिए कोरोना सेल्फ आइसोलेश की अवधि को 10 दिनों से घटाकर सात दिन किया है। देश में ओमिक्रोन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है और पिछले एक सप्ताह में मामलों के रिकार्ड वृद्धि हुई है। इसके चलते उद्योग कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे हैं।स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने कहा कि यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) के परामर्श से नियमों में बदलाव किया गया है। इसका उद्देश्य फ्रंटलाइन वर्कर्स और अन्य व्यवसायों में व्यवधान को कम करना है। पिछले नियमों के तहत, लोगों को कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद पूरे 10 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहना पड़ता था।

ओमिक्रॉन की तेज रफ्तार ने उड़ाई नींद, पीएम मोदी की बड़ी बैठक; केजरीवाल जारी करेंगे नई गाइडलाइन्स

ओमिक्रॉन की तेज रफ्तार ने उड़ाई नींद, पीएम मोदी की बड़ी बैठक; केजरीवाल जारी करेंगे नई गाइडलाइन्स

देश में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट की रफ्तार ने सरकार की नींद उड़ा दी है। इस वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज एक अहम समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

 

PM ने ओमिक्रॉन वेरिएंट पर जताई थी चिंता

इससे पहले प्रधानमंत्री ने नवंबर के आखिरी सप्ताह में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर समीक्षा बैठक की थी। संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले भी प्रधानमंत्री ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की थी। इस दौरान उन्होंने लोगों को मार्च 2022 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का विस्तार करने का ऐलान किया था।ओमिक्रॉन वेरिएंट पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंधों को कम करने की योजना की समीक्षा करने के लिए कहा था। इसके साथ प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से नए वेरिएंट को लेकर सक्रिय रहने के हिदायत दी थी। ताकि, ओमिक्रॉन वेरिएंट पर नजर रखी जा सके। इस बीच, देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने राज्यों को एडवाइजरी जारी कर एहतियाती कदम उठाने की अपील की है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा