14 माह के बालक को लगाया डाम, बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान

 


भीलवाड़ा ।

महात्मा गांधी चिकित्सालय से  सूचना मिलने पर  भीलवाड़ा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष गिरीश कुमार पांडेय के आदेशानुसार तुरन्त बाल कल्याण  समिति सदस्य फारुख खान पठान  महात्मा गांधी चिकित्सालय  शिशु वार्ड पी आईसीयू मे पहुंचकर बालक के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बाल कल्याण समिति सदस्य फारुख खान पठान ने बालक के परिजन से  बात की पता लगा कि भीलवाड़ा जिले के  हुरड़ा क्षेत्र के गांव के आठ माह पहले बालक और उसकी माता अजमेर जिले के गांव में उसके ननिहाल गए जहाँ पर बालक को साँस लेने मे परेशानी होने पर अजमेर जिले के गांव के वृद्ध पुरुष के पास ले गए जहाँ बालक के पेट पर  डाम लगाये । डाम के पश्चात बालक की हालत बिगड़ने पर पर माता पिता उसे भीलवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय  मे उपचार हेतु लाये ।

बाल कल्याण समिति सदस्य पठान ने पिता के बयान लेखबद्ध कर शिशु को अपने विशेष देखरेख संरक्षण में ले लिया है,आगे की कार्यवाही चेयरपर्सन गिरीश कुमार पांडेय के निर्देश अनुसार की जाएगी। शिशु विशेषज्ञ चिकित्सक के  अनुसार बालक की हालत नाजुक है । समिति द्वारा परिजनों को भविष्य मे डाम नही लगाने के लिए पाबंद कर किया जाएगा । इससे होने वाली क्षति एंव डाम लगाना कानूनन अपराध है एंव ऐसा करने वाले व्यक्ति को सजा का प्रावधान है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना