नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर घर से उठा ले गये, नामजद रिपोर्ट के 15 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

 


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी

शाहपुरा तहसील क्षेत्र के बिलिया ग्राम से 22 मई 22 को मध्य रात्रि में घर से एक नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर अपहरण करने के मामले में 15 दिन बीत जाने के बाद भी शाहपुरा पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बालिका के पिता अपने परिजनों के साथ पुलिस के आला अधिकारियों के समक्ष पेश होकर गुहार लगा चुके है पर कहीं पर कोई सुनवाई न होने से परेशान परिवार अब जिला मुख्यालय पर अनशन करने पर आमादा हो रहा है। परिवार को आरोप है कि नामजद रिपोर्ट देने के बाद भी उनके बारे में पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पा रही है तथा बालिका के नहीं मिलने से परिजनों को बुरा हाल हो रहा है। शाहपुरा थाना प्रभारी घनश्यामसिंह के अनुसार मामले की जांच एएसआई श्रवणलाल मीणा कर रहे है।
बिलिया निवासी मिश्रीलाल जाट ने बताया कि उसकी बेटी काली जो अब तक नाबालिग है, मध्य रात्रि में उसे घर से बहला फुसलाकर षड़यंत्रपूर्वक भगा ले जाया गया है। एक सफेद रंग की कार में ले जाया गया है। सुबह परिवार उठा तो काली के कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। कमरे से सोने के जेवर, नकदी भी आरोपी वहां स ेले गये है। आरोपी सुरेश जाट बिलिया का ही रहने वाला है उसने काली को झूंठा प्रेम संबंध का नाटक रचकर उसका अपहरण कर ले गया, इस षडयंत्र में उसके साथ अन्य लोग भी है।
इनको बनाया गया है आरोपी- मिश्रीलाल ने शाहपुरा थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट में आरोपियों में सुरेश पुत्र सोजीराम जाट के अलावा मुकेश रामेश्वर जाट, बबलू रतन जाट, देवकिशन धन्ना जाट, हीरालाल सोजीराम जाट, सोजीराम नानूराम जाट, रामकन्या पत्नी सोजीराम, प्रियंका पुत्री रामेश्वर जाट, इन्द्रा पत्नीरामेश्वर जाट को भी आरोपी बनाया है।
नहीं हो रही है पुलिस में सुनवाई-
बालिका के पिता मिश्रीलाल व काका द्वारका जाट ने आज पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में बताया कि 15 दिन से ज्यादा समय बीत गया है। रिपोर्ट देने के बाद भी शाहपुरा थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बार बार पुलिस के पास जाने पर कहा जाता है कि लोकेशन ट्रेश होने के बाद ही कोई कार्रवाई होगी। परिजनों का आरोप है कि कुछ आरोपी तो आज भी बिलिया व शाहपुरा में खुले में घुम रहे है। पुलिस उनसे कोई पूछताछ नहीं कर रही है।
आरोपी है प्रभावशाली
परिजनों का आरोप है कि आरोपियों के प्रभावशाली व सत्ता के नजदीक होने के कारण पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस आरोपियों को समय देकर नाबालिग के बालिग होने का इंतजार कर समय दे रही है जिससे परिवारजन अब परेशान होकर अनशन करने की तैयारी में है।
स्कूल रिकार्ड में है नाबालिग-
बालिका के पिता का कहना है कि बिलिया के सैकेंडरी स्कूल से बालिका के तमाम दस्तावेज की प्रतियों में उसकी उम्र 03.06.2005 ही है। मार्कशीट सहित प्रवेश के दस्तावेजों में यही तिथि है। आरोपियों ने षड़यंत्रपूर्वक उसके दस्तावेजों में जन्मतारीख को बदला कर फर्जी डाक्यूमेंट तैयार करा लिये जिसकी शिकायत पर तहसीलदार द्वारा भी अलग से मामला पंजीबद्व कराया गया है।

शपथपत्र में कांटछांट कर बनाया जन्मप्रमाण पत्र, तहसीलदार ने मामला दर्ज कराया पर पुलिस कार्रवाई नहीं
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा के बिलिया से नाबालिग के अपहरण मामले में नया खुलासा यह हुआ है कि तहसील शाहपुरा कार्यालय में प्रस्तुत शपथपत्र में कांटछांट व वाईटरनर लगा कर संशोधित कर उसके आधार पर जन्मप्रमाण पत्र व आधार कार्ड में संशोधन करा लिया गया है। अपहृत बालिका के परिजनों की शिकायत पर तहसीलार ने जांच की तो मामले का खुलासा हुआ। इस पर शाहपुरा तहसीलदार नारायणलाल जीनगर की ओर से पुलिस थाना शाहपुरा में 25 मई 2022 को काली पुत्री मिश्रीलाल जाट व सुरेश जाट के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के अंर्तगत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
तहसीलदार द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमें के बाद भी शाहपुरा थाना पुलिस अब तक इस मामले में आरोपियों को तलाश नहीं पायी है। तहसीलदार नारायणलाल जीनगर के अनुसार काली जाट ने स्वयं का जन्मप्रमाण पत्र बनाने के लिए 27 जनवरी 22 को उनके यहां शपथपत्र पेश किया। उसके साथ सुरेश भी था। उनके द्वारा आदेश पर हस्ताक्षर कर डिस्पेच शाखा में सील लगाने के लिए भेजा था। इस दौरान शपथपत्र में कोई कांटछांट नहीं थी तथा कहीं पर भी वाईटर नहीं लगा था परंतु उनके हस्ताक्षर होने के बाद उसमें कांटछांट करके व फोटो बदल कर धोखाधड़ी की।
तहसीलदार ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद तुंरत ही रिपोर्ट तैयार करके पुलिस थाने में दर्ज करा दी है। अब अग्रिम कार्रवाई शाहपुरा थाना पुलिस को करनी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज