भजन सुनकर गो भक्तों ने किया दिल खोलकर दान, 18 लाख रुपए एकत्र

 


 शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 

शाहपुरा के मुहलां में श्री कल्याण गौशाला में शनिवार रात में आयोजित विशाल गौ भजन संध्या में गौ भक्त प्रसिद्ध भजन कलाकार एवं भजन सम्राट डा. ओम मुंडेल डिगरना ने भोर तक गौ माता के भजनों से लोगों को बांधे रखा उन्होंने लोगों से गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने का संकल्प दिलाया साथ ही उन्होंने गोचर भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों को गोचर भूमि खाली करने के लिए आगाह किया । 

विशाल भजन संध्या में विशिष्ट अतिथि के रुप में खानिया के बालाजी शाहपुरा महंतश्री रामदास त्यागी महाराज, संत रामविश्वास रामस्नेही, जय सिंह राठौड़ रियासत शाहपुरा, सांसद भीलवाड़ा सुभाष बहेड़िया, बनेडा भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपालचरण सिंह सिसोदिया, सीताराम जाट, भाजपा जिला महामंत्री वेद प्रकाश खटीक, पार्षद राजेश सोलंकी, बैरवा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष लालाराम बेरवा, जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत, शोकिन्द कुमावत उपस्थित थे । 

कार्यक्रम का मंच संचालन परमेश्वर कुमावत ने किया। भजन कलाकार गोटन से मुकेश वैष्णव ने भजनों के माध्यम से शमा बांधी। दादूपंथी प्रकाश दास महाराज ने अपने शुरुआती भजनों से सभा को भक्तिमय कर दिया। प्रकाश दास महाराज के भजनों पर लोग झूमें बिना ना रह सके । कार्यक्रम में जयसिंह राठौड़ ने कहा कि गौ माता का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में महत्व है इसीलिए गौ माता राष्ट्रमाता घोषित होनी चाहिए । ओम मुंडेल ने सभी गौ भक्तों को गौ माता के लिए गोदान का महत्व बताया जिससे कार्यक्रम में 18 लाख रुपए से अधिक राशि गो भक्तों ने गोदान हेतु देने की घोषणा। कार्यक्रम में सरपंच अजय प्रताप सिंह राणावत, कल्याण गो सेवा समिति के महावीर धाकड़, हेमेंद्र सिंह कानावत, भंवर धाकड़, सिया राम वैष्णव, महावीर मीणा, छोटू लाल शर्मा, सत्यनारायण कुमावत, रामराज मीणा, शैतान सेन, भरत राम मीणा, तेजू कुमावत, नारायण कुमावत दौलतपुरा, लक्ष्मीनारायण धाकड़, कैलाश गुर्जर, पुरुषोत्तम वैष्णव भीलवाड़ा, महेश काबरा पारोली, रतन कुमावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज