ढोंगी तांत्रिक, इलाज के नाम पर लिया था झांसे में19 तोला सोना व 72 हजार लेकर फरार

 


 अजमेर। शहर  में एक ढोंगी तांत्रिक के जाल में तीन परिवार फंस गए। तांत्रिक ने बीमारी का इलाज करने का झांसा देकर 19 तोला सोना और 72 हजार रुपये का फटका लगा दिया है। पीड़ित ने दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।दरगाह थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि अंदरकोट निवासी मुनव्वर मसूद अली ने शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि रमजान के दौरान वह दरगाह शरीफ में था। तभी उसकी मुलाकात दिल्ली हाल मदार गेट अजमेर निवासी असलम परवेज से हुई। मुलाकात में उसने भरोसा जीत लिया। वह अक्सर घर भी आने लगा था। उसने बताया था कि उसके कब्जे में जिन्न हैं, और वो इन शक्तियों के बल पर हर बीमारी का इलाज कर सकता है। पीड़ित ने अपने मामा की पोती रूहानी का इलाज कराने के लिए असलम से संपर्क किया। असलम ने इलाज के नाम पर पहले दो बार 16-16 हजार रुपये ले लिए। इलाज शुरू करने के बाद फिर 20-20 हजार रुपये ऐंठ लिए। इस प्रकार 72 हजार रुपए उस ढोंगी बाबा ने मुनव्वर से ले लिए।मुनव्वर ने आगे बताया कि इतना ही नहीं, असलम ने उन्हें झांसे में लेकर पुराने सोने को पानी में डालकर नहाना बता दिया और सोना मंगाया। साथ ही जो लोग भी उस बच्ची के संपर्क में आए उनको भी पुराना सोना पानी में डालकर नहाने का इलाज बताया। जिस पर 3 परिवारों ने तकरीबन 19 तोला सोना उसे दिया और तीनों परिवारों को अलग-अलग पोटली बांधकर दे दी। इसके बाद 21 दिन नहाने को कहा, जब पीड़ित परिवार ने पोटली खोल कर देखे तो उसमे सारा सोना गायब मिला। यह पूरी घटना 18 मई से 20 मई 2022 के बीच की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत