डॉ. समकित मुनि का भीलवाड़ा में नगर प्रवेश 19 को

 


भीलवाड़ा BHN

वस्त्रनगरी के भूपालगंज स्थित शांतिभवन में वर्ष 2022 के चातुर्मास के लिए श्रमणसंघीय सलाहकार सुमतिप्रकाश के शिष्य प्रज्ञामहर्षि डॉ. समकितमुनि आदि ठाणा-3 भीलवाड़ा मे नगर प्रवेश 19 जून को करेंगे। समकित मुनि के संग भवान्तमुनि एवं गायन कुशल जयवंत मुनि भी चातुर्मासिक नगर प्रवेश करेंगे। श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, शांति भवन के मंत्री राजेन्द्र सुराना ने बताया कि शांतिभवन में चातुर्मासिक प्रवेश 10 जुलाई को होगा। चातुर्मासिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। समकितमुनि 2 जून को मालपुरा से विहार करेंगे एवं 4 व 5 जून को केकड़ी जैन स्थानक में बिराजेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पूज्य समकितमुनि म.सा. आदि ठाणा का 19 जून सुबह 7.30 बजे भीलवाड़ा में यशविहार से विहार कर सुबह 8.30 बजे आर.के.कॉलोनी स्थित अरिहन्त भवन पहुंचना प्रस्तावित है। नगर प्रवेश के अवसर पर अरिहन्त भवन में सुबह 8.30 बजे से सजोड़ा लोगस्स जाप एवं प्रवचन होंगे। नगर प्रवेश के बाद 10 जुलाई को शांतिभवन में चातुर्मासिक प्रवेश से पूर्व भीलवाड़ा की विभिन्न उपनगरीय क्षेत्रों के जैन स्थानकों में विचरण करेंगे एवं धर्मसंदेश देंगे। श्रीसंघ शांतिभवन के अध्यक्ष राजेन्द्र चीपड़ ने बताया कि डॉ. समकित मुनि के चातुर्मास को लेकर भीलवाड़ा श्रावक समाज में उत्साह है और चातुर्मास के दौरान जिनशासन की भावना के अनुरूप नियमित प्रवचन व विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान एवं शांति जैन महिला मंडल के सदस्य भी चातुर्मास सफल बनाने की तैयारियों में जुट गए है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज