डॉ. समकित मुनि का भीलवाड़ा में नगर प्रवेश 19 को

 


भीलवाड़ा BHN

वस्त्रनगरी के भूपालगंज स्थित शांतिभवन में वर्ष 2022 के चातुर्मास के लिए श्रमणसंघीय सलाहकार सुमतिप्रकाश के शिष्य प्रज्ञामहर्षि डॉ. समकितमुनि आदि ठाणा-3 भीलवाड़ा मे नगर प्रवेश 19 जून को करेंगे। समकित मुनि के संग भवान्तमुनि एवं गायन कुशल जयवंत मुनि भी चातुर्मासिक नगर प्रवेश करेंगे। श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, शांति भवन के मंत्री राजेन्द्र सुराना ने बताया कि शांतिभवन में चातुर्मासिक प्रवेश 10 जुलाई को होगा। चातुर्मासिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। समकितमुनि 2 जून को मालपुरा से विहार करेंगे एवं 4 व 5 जून को केकड़ी जैन स्थानक में बिराजेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पूज्य समकितमुनि म.सा. आदि ठाणा का 19 जून सुबह 7.30 बजे भीलवाड़ा में यशविहार से विहार कर सुबह 8.30 बजे आर.के.कॉलोनी स्थित अरिहन्त भवन पहुंचना प्रस्तावित है। नगर प्रवेश के अवसर पर अरिहन्त भवन में सुबह 8.30 बजे से सजोड़ा लोगस्स जाप एवं प्रवचन होंगे। नगर प्रवेश के बाद 10 जुलाई को शांतिभवन में चातुर्मासिक प्रवेश से पूर्व भीलवाड़ा की विभिन्न उपनगरीय क्षेत्रों के जैन स्थानकों में विचरण करेंगे एवं धर्मसंदेश देंगे। श्रीसंघ शांतिभवन के अध्यक्ष राजेन्द्र चीपड़ ने बताया कि डॉ. समकित मुनि के चातुर्मास को लेकर भीलवाड़ा श्रावक समाज में उत्साह है और चातुर्मास के दौरान जिनशासन की भावना के अनुरूप नियमित प्रवचन व विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान एवं शांति जैन महिला मंडल के सदस्य भी चातुर्मास सफल बनाने की तैयारियों में जुट गए है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत