दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, हत्या में शामिल 2 शूटर समेत 3 को किया गिरफ्तार

 


 पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड  में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सिद्धू की हत्या में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस  की स्पेशल सेल ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने वाले दो शूटर समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने इन तीनों को गुजरात  के कच्छ इलाके से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े इन तीनों शूटर में से एक का नाम प्रियव्रत उर्फ फौजी है, जिसे सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. आरोप है कि प्रियव्रत ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश और प्लालिंग की थी. हत्या के समय प्रियव्रत गोल्डी बरार के संपर्क में था. वह मूसेवाला की हत्या से पहले फतेहगढ़ के एक पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी में भी नजर आ रहा था. 

दिल्ली पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल एक अन्य शूटर कशिश उर्फ कुलदीप को भी गिरफ्तार किया है. कुलदीप हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है. कुलदीप भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था. कशिश भी फतेहगढ़ में सीसीटीवी में नजर आ रहा था. दिल्ली ने जिस तीसरे शूटर को गिरफ्तार किया है उसका नाम केशव कुमार है. केशव ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सभी शूटर्स को भागने में उनकी मदद की थी. 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना