शराब तस्करी में जब्त 23 में से 18 वाहन नीलाम, टारगेट 30 का था, मिले 62 लाख 52 हजार

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। अवध शराब तस्करी के मामलों में थानों में जब्त भारी-हल्के वाहनों की आबकारी विभाग ने नीलामी की है। बता दें कि 23 नीलामी सूची में थे, लेकिन 18 वाहन ही नीलाम हो पाये। खास बात यह है कि विभाग का टारगेट 30 लाख का था, जबकि नीलामी से विभाग को 62 लाख 52 हजार रुपये मिले हैं। 
भ्भीलवाड़ा जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने बीएचएन को बताया कि भीलवाड़ा में आबकारी विभाग, थानों के साथ ही जिले के पुलिस स्टेशनों में अवैध शराब की तस्करी के मामलो में जब्त भारी-हल्के वाहनों की आबकारी विभाग ने सुबह 11 से शाम चार बजे तक नीलामी की है।
जोशी ने बताया कि विभाग ने इस नीलामी में 23 वाहनों को शामिल किया गया। इनमें 16 भारी, 4 दुपहियाऔर 3 हल्के फोर व्हीलर थे। इन वाहनों की नीलामी को लेकर आबकारी विभाग का 30 लाख रुपये का टारगेट था। 
नीलामी में 18 वाहन ही नीलाम हो पाये। इससे आबकारी विभाग को 62 लाख 58 हजार रुपये की आय हुई है।  उन्होंने बताया कि नीलाम वाहनों में वे वाहन शामिल हैं, जिन्हें पकड़े जाने के बाद मालिकों ने जुर्माना भरकर छुड़ाया नहीं था। जिला आबकारी अधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि 11 ट्रक, कंटेनर सहित अन्य भारी वाहनों की कैटेगरी में हैं और छह वाहन कार कैटेगरी में हैं। आबकारी अधिनियम में जब्त हुए पांच दो पहिया वाहन भी नीलाम किए गए हैं।
आबकारी अधिकारी जोशी के अनुसार, वाहन नीलामी की यह कार्रवाई एडिशनल कमिश्नर आबकारी विभाग अजमेर राजेंद्रसिंह राठौड़, जिला आबकारी अधिकारी जोशी, डीटीओ प्रतिनिधि और एकांउंटेंट की मौजूदगी में संपन्न हुई। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना