विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं रक्तदान संकल्प पत्र समर्पण


 

भीलवाड़ा । 

राज्य सरकार के आज विश्व रक्तदाता दिवस में इस वर्ष की थीम ‘‘रक्तदान करना एकजुटता का कार्य है। इस प्रयास में शामिल हों और जीवन बचायें।‘‘ इस हेतु भारत सरकार के निर्देशानुसार आज  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं रक्तदान संकल्प पत्र समर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रामस्नेही ब्लड एवं कम्पोनेन्ट्स बैंक में अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय, शाहपुरा के पीठाधीश्वर परम श्रध्देय जगद्गुरू स्वामीजी 1008 रामदयालजी महाराज, के सानिध्य मे प्रात 9.30 बजे रामस्नेही ब्लड  परिसर, भीलवाड़ा मे ‘‘स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं रक्तदान संकल्प पत्र समर्पण कार्यक्रम‘‘ में स्वयं सेवी संस्थाओं और आमजन से समन्वय कर स्वैच्छिक रक्तदान प्रोत्साहन की गतिविधियों का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय, शाहपुरा के पीठाधीश्वर परम श्रध्देय जगद्गुरू स्वामीजी 1008 रामदयालजी महाराज द्वारा उपस्थित जिलाधीश आशीष मोदी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरूण गोड़ का शाॅल ओढाकर व स्वयंसेवी सस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा 2500 रक्तदाता संकल्प पत्र जिलाधीश को समर्पित किये गये।

जि‍ला कलक्टर ने इस अवसर पर अपने उद्दबोधन में भीलवाड़ा के नियमित रूप से होने वाले रक्तदान कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि भीलवाड़ा में रक्तदान के प्रति काफी जागरूगता है। परन्तु इसे ओर बढ़ाना है, रूकना नही है, थकना नही है।आज भीलवाड़ा में एकत्रित रक्त आस पास के जिलों में भी रोगियों की जान बचाता है।

इस अवसर पर  कलक्टर  का स्वागत करते हुए उनको इस कार्यक्रम में समय निकालने के लिए साधुवाद दिया। महाराज ने अपने आर्शीवचन में रक्तदाताओं से आग्रह किया कि जिस तरह से हम धर्म व समाज में दान करते है उससे कई गुना ईश्वर हमें पुनः हमारी झोली में डाल देता है उसी तरह रक्तदान करने पर ईश्वर हमारे शरीर में रक्त बना देता है अतः हमें रक्तदान से घबराना एवं डरना नही चाहिए और ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदाताओं को जोडना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन रामस्नेही नर्सिंग काॅलेज के प्रिसिपल विकास उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में रामस्नेही चिकित्सालय के प्रबन्ध समिति सदस्य बद्री नारायण लढ़ा, सतीश भदादा, सुरेशकोगटा, राजेन्द्र जयवर्गीय,  प्रहलाद राय लढ़ा, कृष्ण वल्लभ न्याती, अरविन्द विजयवर्गीय, प्रदीप सोमाणी व ब्लड बैंक के प्रभारी रामनारायणलढ्ढा एवं बालकिशन काबरा, डाॅ. वी. के. व्यास, नर्सिंग विद्यार्थी, सहयोग सेवार्थ संस्थान से हेमन्त ,  श्री श्याम सेवा समिति से  हरिश साह, महावीर हनुमान सेवा संस्थान से महेश जाजू, भारत विकास परिषद से पंकज अग्रवाल, श्रीराम मण्डल सेवा संस्थान से रामावतार पांडिया, भीलवाड़ा केमिस्ट संस्थान से राकेश काबरा, पुरूषोतम अग्रवाल, रमेश राठी आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार