भीलवाड़ा में चंद घंटों में चाकूबाजी की दो वारदात, दो युवक घायल, फैली दहशत

 


  भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में पुलिस का अपराधियों में खौफ खत्म हो चुका है। आये दिन हमला, चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर शहरी बाशिंदे सहमे हुये हैं। शनिवार की रात चंद घंटों के अंतराल में चाकूबाजी की दो घटनायें सामने आई। इनमें एक घटना पटेलनगर में हुई, जबकि दूसरी गांधीनगर श्मशान क्षेत्र की बताई जा रही है। इन घटनाओं में दो युवक घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  उधर, चाकूबाजी की सूचना से शहर में सनसनी फैल गई। 
प्रताप नगर और एमजीएच चौकी सूत्रों ने बीएचएन को बताया कि उत्तराखंड हाल पटेलनगर विस्तार निवासी आशीष 18 पुत्र तेजमल मेहता शनिवार रात अपना पालतु कुत्ता कॉलोनी में ही घूमा रहा था। इस दौरान आशीष के पालतु कुत्ते को क्षेत्र में ही किराये से रहने वाले व्यक्ति ने लात मार दी। इस बात को लेकर आशीष व उक्त किरायेदार व्यक्ति के बीच बोलचाल हो गई। इसके बाद कुत्ते को लात मारने वाला व्यक्ति अपने दो-तीन साथियों के साथ बाइक से वहां आया और आशीष को चाकू मार दिया, जो उसके पेट में लगा। इससे आशीष लहूलुहान हो गया। हमलावर मौके से भाग छूटे। उधर, घायल आशीषी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। दीवान महावीर सिंह का कहना है कि आशीष सैकंड ईयर का छात्र है। सिंह ने बताया कि समाचार लिखे जाने तक पीडि़त पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है।  
इसी तरह चाकूबाजी की एक अन्य घटना गांधीनगर श्मशान इलाके में हुई है, जहां अकरम 25 चाकू लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अकरम पर तीन-चार अज्ञात लोगों के द्वारा चाकू से हमला करने की बात परिजनों ने प्रारंभिक तौर पर पुलिस को बताई है। वास्तविक घटना पीडि़त युवक के बयान और मामले की जांच से सामने आ पायेगी। उधर, चंद घंटों के अंतराल में एक के बाद एक दो घटनाओं से शहर में दहशत फैल गई। चाकूबाजी की सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा भी पुलिस जाब्ते के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि घायल अकरम को एक्सरे आदि जांचों के लिए ले जाया गया है। ऐसे में पुलिस अभी अकरम के बयान दर्ज नहीं कर पाई।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत