शाहपुरा कांग्रेस कमेटी ने मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया

 


शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
कांग्रेस नेता व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी का सम्मन मिलने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । ED और CBI को निशाने पर लेते हुए शाहपुरा में कांग्रेस ने मंगलवार त्रिमूर्ति चौराहा पर नारेबाजी कर जमकर भड़ास निकाली।कांग्रेस पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का विरोध करते हुए मोदी हाय हाय ने नारे लगाकर पीएम मोदी का पुतला दहन किया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मंगलवार को त्रिमूर्ति चौराहा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया । 
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने कहा कि ईडी केंद्र सरकार के दबाव में आकर कांग्रेस नेताओं को परेशान कर रही है इस कारण आमजन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है । अब मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है।कांग्रेस नेता संदीप जीनगर ने कहा कि मोदी सरकार का सभी संस्थाओं पर भारी दबाव है अंबानी और अड़ानी के इशारे पर मोदी सरकार चल रही है। नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल ने कहा कि ये सरकार पूरे देश में संस्थाओं का मनमर्जी तरीके से दुरुपयोग कर रहे हैं।
कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जयंत जीनगर ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल चल रहा है। राजस्थान के किसी भी कांग्रेस नेता को दिल्ली में एआईसीसी ऑफिस में जाने नहीं दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक को हिरासत में लिया गया, जो कि संविधान की मर्यादा के खिलाफ है ।ज़िला महासचिच रामेश्वर सोलंकी ने कहा कि देश में हिटलरशाही सरकार चल रही है जो विपक्ष को दबाने का काम कर रही है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ नेता अजय मेहता, सुरेन्द्र मेहता, प्रभु सुगंधी, पार्षद हाजी सदीक पठान, पार्षद हमीद खां, पार्षद इशाक खां,पार्षद मुबारिक हुसैन, आनन्द सेठी, सुनील मिश्रा, नगर महामंत्री ओमप्रकाश सिंधी, कच्ची बस्ती ज़िलाध्यक्ष इमरान पठान,शौरभ सर्वा, अतुल त्रिपाठी, धनराज जीनगर मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत