चाकूबाजी मामला- फरारी काटकर हैदराबाद से लौटा युवक गिरफ्तार, जेल भेजा

 



भीलवाड़ा बीएचएन। रीको फोर्थ फेज में होटल चलाने वाले युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में हैदराबाद में फरारी काटकर लौटे आरोपित युवक को प्रताप नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस मामले में अब तक एक बाल अपचारी को डिटेन, जबकि 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

मामले की जांच कर रहे एएसआई रामेश्वर लाल ने बीएचएन को बताया कि आजाद नगर निवासी दीपक पुत्र बालुलाल लखारा की रीको फोर्थफेज में चाय की केबीन है। अप्रैल माह में वह अपनी दुकान से कुछ दूरी पर पार्क में बैठा था। इसी दौरान कुछ युवक वहां आये। इनके पास चाकू और तलवारें थी। वहां आते ही दो युवकों ने परिवादी दीपक को मारने की नीयत से उसके सिर पर चाकू से वार किया। इससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद उस पर चाकू व तलवार से हमला किया।  दीपक ने पुलिस को दिये बयान में बताया था कि इन लोगों ने पार्क में आने के साथ ही उससे नाम पूछा और जानलेवा हमला कर दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस मामले में एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया, जबकि 5 को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था। एक आरोपित पोटलां निवासी रियाज उर्फ सुल्तान 26 पुत्र चांद मोहम्मद फकीर शाह फरार चल रहा था। यह आरोपित हैदराबाद में फरारी काटकर अपने गांव लौट आया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उक्त आरोपित रियाज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित को न्यायाधीश के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत