बहू ने सास-ससुर पर लगाया चोरी का आरोप: बहू के साढे तीन लाख रुपए हुए लॉकर से चोरी, एक चाबी खुद के पास दूसरी सास के पास

 


जयपुर। करधनी थाना इलाके में घर से साढ़े तीन लाख रुपए चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। घर की बहू ने जब सास से पैसों के लिए पूछा तो वह झगड़ा करने लगी और दहेज नहीं लाने का ताना देने लगी। पीड़िता की रिपोर्ट पर करधनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं। पुलिस के मुताबिक इस संबंध में तिरूपति नगर बोयतावाला निवासी पूजा ने मामला दर्ज करवाया है। पूजा ने बताया कि वह अपने पति और सास ससुर के साथ ससुराल में रहती है। उसकी लव मेरिज हुई है, उसके तीन साल का बच्चा भी हैं। पूजा का आरोप है कि वह तीन साल से ससुराल में रह रही है, लेकिन उसके ससुराल वाले उसे पसंद नहीं करते। छोटी से छोटी चीज को लेकर झगड़ा करते है और हमेशा घर से निकलने के लिए कहते है, मारपीट करते है और दहेज नहीं लाने के लिए ताने मारते हैं। उसके पति भी सास ससुर की बात सुनते है।

पार्लर का काम कर के बचाए थे चार लाख तीस हजार

पूजा ने बताया कि वह 7 साल से पार्लर का काम कर रही है और उसने अपनी मेहनत से 4 लाख 30 हजार रुपए जमा कर रखे थे। जिसे वह अपने कमरे की अलमारी में बने लॉकर में रखती थी। इस बात का पता उसके पति को था और ससुराल वालो को भी पता था कि वह पैसे लॉकर में रखी है। पूजा ने बताया कि एक चाबी मेरे और दूसरी चाबी सास के पास रहती है। एक महीने पहले दो पैकिटों में पैसे गिनकर रखे थे। एक पैकेट में 2 लाख 30 हजार और दूसरे में 1 लाख 20 हजार रुपए रखे थे। 80 हजार रुपए रबड़ से बंधे हुए रखे थे। कॉलकर से साढे 3लाख रुपए चोरी हो गए।

सास से पूछा तो करने लगी झगड़ा

पूजा ने बताया कि पैसे गायब होने के बाद जब उसने घर वालों से इसके बारे में पूछा तो सभी ने मना कर दिया। सास ससुर झगड़ा करने लगे और उसे घर से निकलने को कहा। इस पर पूजा ने पुलिस कंट्रोल रुम को फोन किया। पुलिस को अलमारी भी दिखाई तो वह यह कहकर चले गए कि पहले घर वालों से आराम से बात करके पूछो नहीं तो कल थाने मे आकर रिपोर्ट करवा देना। ससुराल वाले कह रहे है रिपोर्ट नही करनी थी अब तुझे पैसे नही देगे तुझे घर से निकाल कर रहेगे। सास ससुर कह रहे है कि ये घर हमारा है यहा से निकल जा मारपीट करने को उतारु हो जाते हैं। पूजा का कहना है कि उसे उसके पैसे दिलवाए जाए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना