बेटे ने की मां की हत्या, पिता ने बिना सूचना दिये करवा दिया दाह-संस्कार, के स दर्ज
भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। जिले के माणकियास गांव की एक प्रौढ़ महिला की उसी के बेटे ने पत्थर मार कर हत्या कर दी। वहीं मृतका के पति पर बिना पुलिस व परिजनों को सूचना दिये ही शव का दाह-संस्कार करवा देने का आरोप है। पुलिस ने मृतका के भाइयों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। खास बात यह है कि जिस बेटे पर हत्या का आरोप लगा है, वो मानसिक रोगी है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें