जिला स्तरीय मेगा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन


चित्तौड़गढ़ BHN

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत वित्तीय सेवाए विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के सानिध्य में एक आइकोनिक सप्ताह दिनांक 6 से 12 June तक मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत 8 June को अग्रणी जिला कार्यालय एवं सभी बैंक समन्वयक जिला चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में मेगा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन रवीद्र कुमार यादव (आयुक्त, जिला परिषद, चित्तौड़गढ़) की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पीवी सिंह (अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा), सहीराम (महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र), राजेंद्र शर्मा (जिला परियोजना प्रबन्धक, राजीविका), महेंद्र डूडी (जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड) एवं औम सिंह शेखावत (निदेशक, आरसेट्टी) ने भाग लिया।  

कार्यक्रम मे जिले के सभी बैंक समन्वयकों की भागीदारी रही। जिसमे सभी बैंकों के लगभग 120 लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी ऋण योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत ऋणों के स्वीकृति पत्र/चेक जारी किए गए। साथ ही जन सुरक्षा योजनाओं यथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में पात्र लाभार्थियों का नामांकन भी किया गया। जिले में प्रत्येक बैंक की एक उत्कृष्ट कार्य करने वाली शाखा, एक श्रेष्ठ अधिकारी, एक श्रेष्ठ स्टॉफ एवं एक श्रेष्ठ बीसी को उनके अच्छे योगदान के लिए सम्मानित किया गया। आर सेट्टी निदेशक ओम सिंह शेखावत ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लाभार्थियों को ग्राहक जागरूकता एवं वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी।
अध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव ने सभी लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र देते हुये कहा कि ऋण राशि का सदुपयोग करें यानी जिस प्रयोजन के लिए ऋण दिया गया है उसी व्यवसाय में उस राशि को लगाए और किस्तों का सही समय पर भुगतान करें। अगर खाता खराब करोगे तो आपकी सिबिल रिपोर्ट खराब हो जाएगी और खराब सिबिल रिपोर्ट होने पर आपको और आपके परिवार को किसी भी बैंक से ऋण नहीं मिल पाएगा। कार्यक्रम के अंत मे अग्रणी जिला प्रबंधक पीवी सिंह ने कार्यक्रम मे पधारे सभी अतिथिगणों, बैंक समन्वयकों एवं लाभार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना