जनससमस्याओं से जुड़े प्रकरणों का हो निस्तारण- शेखावत
शाहपुरा मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा पंचायत समिति में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम गुरूवार को आयोजित किया गया। उपखंड अधिकारी सुनीता यादव की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में भीलवाड़ा के अतिरिक्त कलेक्टर उत्तमसिंह शेखावत भी मौजूद रहे। इस दौरान करीब दो दर्जन शिकायतों पर सुनवाई की गई। आज ही प्रदेश भर में हुई सुनवाई में जयपुर से मुख्य सचिव उषा शर्मा भी जुड़ी। उपखंड अधिकारी सुनीता यादव ने प्राप्त आवेदनों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान भीलवाड़ा के अतिरिक्त कलेक्टर उत्तमसिंह शेखावत ने कहा कि प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों को सूचिबद्व करके उनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकारियों को जनससमस्याओं से जुड़े प्रकरणों का तुंरत ही निस्तारण करना चाहिए ताकि आम आदमी को सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। उपखंड अधिकारी सुनीता यादव ने सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि अब प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11.00 बजे ब्लाक स्तर पर समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक होगी जिसमें स्थानीय महत्वपूर्ण मुद्दों, बिजली, पेयजल आपूर्ति, मौसमी बीमारियों, कानून व्यवस्था, विभागीय कार्यों एवं राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं यथा इंदिरा रसोई योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना इत्यादि की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की जायेगी। इसलिए सभी अधिकारियों को स्वयं इन बैठकों में पहुंचने को कहा है। आज के जनसुनवाई कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक करणसिंह, प्रधान माया जाट, स्थानीय ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें