सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत , आठ घायल, बाबा रामदेव के दर्शन कर लौट रहे थे

 


जोधपुर.

जैसलमेर सड़क मार्ग पर गुरुवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। देचू से दो किलोमीटर पहले तेज रफ्तार के साथ दो कार आमने-सामने से टकरा गई। टक्कर लगते ही एक कार पलट गई। क्षेत्र के लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, तब तक दो लोगों की सांसें थम चुकी थी। चार घायलों का देचू में प्राथमिक उपचार के पश्चात जोधपुर रवाना कर दिया गया। सभी मृतक गुजरात के रहने वाले थे और बाबा रामदेव के दर्शन कर वापस लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया कि जोधपुर से एक कार जैसलमेर की तरफ जा रही थी। देचू से दो किलोमीटर पहले करीब पौने चार बजे सामने से आई एक इनोवा के साथ इस कार की टक्कर हो गई। तेज रफ्तार के साथ दोनों कारों के बीच हुई टक्कर से एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं दूसरी कार सड़क किनारे पलट गई। उसके चारों पहिये हवा में हो गए। जोरदार धमाके की आवाज सुन क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने कारों में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। थोड़ी देर में देचू पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पलटी हुई कार में बुरी तरह फंसे लोगों को बाहर निकालने में थोड़ा समय लगा। इस कार में सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। छह घायलों को विभिन्न वाहनों से देचू अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में एक बार कोहराम मच गया। अस्पताल में इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि भावनगर निवासी 21 वर्षीय पंकज, अहमदाबाद निवासी 45 वर्षीय जगदीश व अहमदाबाद निवासी 20 वर्षीय हनी की मौत हो गई। वहीं जैसलमेर निवासी जितेन्द्र बिस्सा, श्वेता बिस्सा, मयूरी व्यास गंभीर रूप से घायल हो गए। अहमदाबाद निवासी योगेश की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। इन चारों को इलाज के लिए जोधपुर रवाना किया गया। वहीं कृष्ण बंधू, डिम्पी, हर्ष व मोती को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत