क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाह का पति गिरफ्तार , रुपये हड़पने का आरोप

 


राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर तहलका मचाने वाली संस्पेंड धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह के पति को गिरफ्तार किया गया है। विधायक पति बीएल कुशवाह पर पांच साल पुराना धोखाधड़ी का केस दर्ज है। इसी मामले में पुलिस बीएल कुशवाह को प्रोडक्शन वारंट पर भरतपुर लेकर आई है। जिन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मथुरा गेट थाना पुलिस ने सोमवार को बीएल कुशवाहा को गिरफ्तार किया है। उनपर साल 2017 में रियल एस्टेट कंपनी के जरिए लोगों के पैसे गबन का मामला मथुरा गेट थाने में दर्ज करवाया गया था। इस कंपनी में कई लोग पार्टनर थे। इस मामले की जांच सीआईडी सीबी भी कर चुकी है। सोमवार को बीएल कुशवाह को केंद्रीय कारागार सेवर से मथुरा गेट थाना पुलिस बीएल कुशवाहा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। इस मामले में अन्य आरोपी फरार हैं।  जानकारी के अनसुार पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा ने एक कंपनी खोली थी। इस कंपनी में उनके अलावा कई लोग पार्टनर थे। लोगों ने कंपनी में पैसा निवेश किया लेकिन कंपनी डूब गई। उसके बाद कंपनी के मालिकों पर केस दर्ज करवाया गया। अभी तक लोगों को उनका निवेश किया गया पैसा नहीं मिला है। बता दें कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह ने क्रॉस वोटिंग की थी। जिसके बाद भाजपा ने शोभारानी को पार्टी से निलंबित कर दिया था।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत