शाहपुरा में तीन दिवसीय महेश नवमी महोत्सव का भगवान महेश के जयघोष के साथ उद्घाटन

 


 

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 
शाहपुरा में माहेश्वरी समाज की ओर से महेश नवमी महोत्सव का आगाज सोमवार को समारोह पूर्वक किया गया। चार दिवसीय महोत्सव को लेकर समाज के महिला पुरूष में उत्साह का माहौल है तथा विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर युवाओं में भी उत्साह बना है। प्रतियोगिताओं को लेकर भी काफी उत्साह है। 
सोमवार को रामकोठी परिसर में माहेश्वरी समाज की ओर से आयोजित समारोह में आज महेश भगवान के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके महोत्सव समारोह का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष दीनदयाल मारू, शाहपुरा महेश्वरी समाज के अध्यक्ष रामप्रसन्न लाहोटी, मंत्री मनोज कुमार बेली, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष लालूराम जागेटिया, डा.श्याम लाल दरगड़, सूर्यप्रकाश बिड़ला, भाविप के प्रांत कोषाध्यक्ष पवन कुमार बांगड़ बतौर अतिथि के रूप् में मौजूद रहे। महेश भगवान की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर महेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। उपस्थित लोगों ने भगवान महेश का जयघोष करते हुए शाहपुरा में एक दूसरे को मंगलकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में तहसील माहेश्वरी सभा अध्यक्ष के रामप्रसाद हेड़ा, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष चंचल बेली, मंत्री संगीता अजमेरा, माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष अंकित चेचानी, मंत्री अमित तोषनीवाल, मीडिया सह प्रभारी रामप्रकाश काबरा, श्यामलाल चेचानी, कैलाश बेली, राधेश्याम तोषनीवाल, उमेश जागेटिया, लादूराम दाखेड़ा, गोविंद चेचाणी, महावीर प्रसाद सोनी, राधेश्याम झंवर, महावीर प्रसाद सोनी, रामकल्याण सोमानी, अभिषेक बसेर सहित समाज के महिला पुरूष उपस्थित थे। 
समाज के अध्यक्ष रामप्रसन्न लाहोटी व मंत्री मनोज कुमार बेली ने बताया कि चार दिवसीय समारोह कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, शतरंज, केरम, दौड़, चेयर रेस, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, विचित्र वेशभूषा, एकल व सामूहिक नृत्य सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। दिनांक 7 जून रात्रि को 8 बजे रामकोठी परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। दिनांक 9 जून को दोपहर 3.30 बजे शोभायात्रा के बाद स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा । सभी कार्यक्रमों के प्रभारी बनाकर जिम्मेदारियां दी गई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज