पुलिस हिरासत से बदमाश थाने से पिस्टल लेकर भाग निकला

 


जयपुर.

सांगानेर थाने में पुलिस हिरासत से एक बदमाश भाग निकला। भागते समय बदमाश पुलिस की ही पिस्टल उठा ले गया। पुलिसकर्मी उसको पकड़ने भागे तो उसने सरकारी पिस्टल से हवाई फायर कर डाला। पुलिस ने घेराबंदी कर आखिरकार उसको पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राजकार्य में बाधा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। गुरुवार सुबह आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।

एसएचओ हरि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हैदर अली (22) धौलपुर का रहने वाला है। दो दिन पहले ही वह धौलपुर से जयपुर आया था। मंगलवार देर रात सांगानेर बाजार में खड़ी बाइक का लॉक तोड़ते हुए पुलिस ने उसको पकड़ लिया। वाहन चोरी के संदिग्ध आरोपी हैदर को पकड़कर एसएम रूम में बैठा दिया। बुधवार सुबह करीब 6 बजे तैनात पुलिसकर्मी को हवालात में बंद एक अन्य आरोपी ने बाथरूम जाने के लिए कहा। पुलिसकर्मी ने हवालात में बंद आरोपी को बाथरूम के लिए बाहर निकालने के लिए अपनी सरकारी पिस्टल टेबल पर रख दी। इसी दौरान मौका पाकर एसएम रूम में बैठा हैदर उठकर भागा। भागते समय टेबल पर रखी पिस्टल भी उठा ली।

 पुलिस हिरासत से भागते बदमाश हैदर को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी पीछे भागे। आरोपी हैदर सांगानेर बाजार की ओर भागने लगा। पकड़ने के लिए पीछे दौड़ रहे पुलिसकर्मियों को देखकर आरोपी हैदर ने डराने के लिए सरकारी पिस्टल से हवाई फायर किया। पुलिसकर्मियों ने दौड़कर करीब आधा किलोमीटर दूर घेराबंदी कर उसको पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी हैदर के कब्जे से सरकारी पिस्टल को छीनी। पुलिस आरोपी हैदर को लेकर थाने आई। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ तीन अपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस की ओर से राजकार्य में बाधा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत