पेड़ से टकराने के बाद जीप में लगी आग, दो लोग बाल-बाल बचे

 


उदयपुर.

कोटड़ा इलाके में पेड़ से टकराने के बाद जीप पलट गई। पलटने से बोनट में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। इसमें 2 लोग सवार थे, जिन्होंने करीब 100 फीट दूर जाकर अपनी जान बचाई। जीप में शराब की पेटियां भरी हुई थी। आग से पूरी जीप जलकर राख हो गई।

जानकारी के अनुसार उदयपुर से जा रही जायलों जीप दाडमिया गांव के पास एक पेड़ से टकराते हुए पलट गई। जीप खाखरें के पेड से टकराई। इस बीच बैटरी में शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई। हादसे के तुरंत बाद आस पास के लोगों ने घासा निवासी वर्दीचंद पुत्र लोगर डांगी और दुर्गेशसिंह पुत्र हीरसिंह को घायल अवस्था में बाहर निकाला।

सूचना पर थानाधिकारी उत्तमसिंह  मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जीप में आग कुछ ही देर में पूरी फैल गई। जिससे वो पूरी तरह से जलकर खत्म हो गई। बाद में अंदर जली हुई शराब की बोतलें पड़ी नजर आई। अंदर तीन से चार पेटी होने की आशंका पर पुलिस ने दोनों दुर्गेंससिंह और वर्दीचंद को हिरासत में लिया हैं।

सामने आया है कि दोनों युवक उदयपुर से अहमदाबाद जा रहे थे। वे मार्बल का काम करते थे। पुलिस की मामले में पूछताछ जारी है। पुलिस की ओर से फिलहाल कार में शराब होने की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। इनपुट - शाहिद खान पठान।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत