लॉरेंस बिश्नोई का भांजा बोला- मैंने बरसाईं थीं मूसेवाला पर गोलियां

 


गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा बताते हुए सचिन बिश्नोई नामक एक व्यक्ति ने फोन पर दावा किया है कि विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए उसने ही सिद्धू मूसवाला की हत्या की है। एक टीवी चैनल को वर्चुअल फोन करके इस व्यक्ति ने कई अन्य खुलासे भी किए हैं। उसका कहना है कि उसी ने मूसेवाला पर गोलियां बरसाई थीं। वह और लॉरेंस बिश्नोई एक ही गांव के हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि फोन करने वाला बिश्नोई का भांजा है या नहीं।

सचिन बिश्नोई ने फोन पर न्यूज चैनल को बताया कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था और न ही अपनी ताकत दिखाने के लिए किया गया है। उसने कहा कि मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में सिद्धू मूसेवाला का नाम आया था। कौशल गैंग के शूटरों ने पुलिस के आगे कबूल किया था कि मिड्डूखेड़ा के कातिलों को सिद्धू मूसेवाला ने मदद की थी। उन्हें रहने की जगह उपलब्ध कराई थी और उन्हें पैसों की मदद भी की थी।  उसने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले में सिद्धू मूसेवाला का नाम लिया था, लेकिन पंजाब पुलिस ने जब सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो हमें खुद कार्रवाई करनी पड़ी।

 

बोला- हमारे पास ऐसे हथियार हैं, जो हॉलीवुड की फिल्मों में देखे जाते हैं
कनाडा में छिपे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के बारे में सचिन बिश्नोई ने कहा कि वह हमारा बड़ा भाई है और उसके भाई के कत्ल के मामले में भी सिद्धू मूसेवाला का हाथ था। सचिन ने कहा कि चंडीगढ़ में गुरलाल बराड़ की हत्या भी सिद्धू मूसेवाला ने कराई थी। वह कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार का भाई था। इसके बावजूद सिद्धू मूसेवाला पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

उसने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ बदला लेना था। मूसेवाला की हत्या कर विक्की मिड्डूखेड़ा और गुरलाल बराड़ की हत्या का बदला ले लिया है। मूसेवाला की हत्या में अत्याधुनिक हथियारों के उपयोग के बारे में सचिन बिश्नोई ने दावा किया कि उनके पास इनसे भी बड़े हथियार हैं और ऐसे हथियार भी हैं, जो आम लोगों ने हॉलीवुड की फिल्मों में देखे होंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा