VIDEO दीवार पर नारा लिखा मिलने से गरमाया माहौल, पुलिस तैनात


 


 भीलवाड़ा बीएचएन। उप नगर पुर में समाज विशेष के एक स्थल की दीवार पर  नारा लिखा मिलने से शुक्रवार सुबह माहौल गरमा गया। एहतियातन पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुस्साये लोगों को समझाइश कर शांत करवा दिया। इससे पहले दीवार पर लिखे नारे मिटवा दिये गये। इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। 
पुलिस के अनुसार, उपनगर पुर में नीलकंठ महादेव मंदिर के पास समाज विशेष के एक स्थान की दीवार पर शुक्रवार सुबह कोयले से नारा लिखा मिला। इसकी जानकारी समाज विशेष के लोगों को हुई तो उनमें रोष व्याप्त हो गया। करीब अस्सी से सौ लोग मौके पर जमा हो गये। ये लोग अज्ञात लोगों की हरकत का विरोध करते हुये कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर पुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग डीएसपी को मौके पर बुलाने व नारा लिखने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग करने लगे। इसके बाद डीएपी सदर रामचंद्र चौधरी, एसडीएम ओमप्रभा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और गुस्साये लोगों से वार्ता कर समझाइश की। इसके बाद दीवार पर लिखे नारे को मिटवा दिया गया। सूत्रों का कहना है कि समाज विशेष के लोगों की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी जा सकती है। उधर, एहतियातन क्षेत्र में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया। पुलिस नारा लिखने वालों की तलाश कर रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत