एक्सप्रेस वे पर हादसा, दम्पती व बेटी की मौत

पाली। सदर थाना क्षेत्र के पड़ासला खुर्द गांव निवासी एक परिवार को मुम्बई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर पुणे के रावत ब्रिज चौक पर एक ट्रक ने चपेट में ले लिया। हादसे में दम्पती व बेटी की मौत हो गई। हादसे में पांच वर्षीय बालक बच गया। पुणे विमान नगर गंगापुरम सोसायटी क्षेत्र के वडगांव शेरी श्मशान घाट में तीनों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में सीरवी समाज के लोग शामिल हुए। तीनों की मौत की सूचना के बाद पड़ासला खुर्द गांव के लोग पुणे के लिए रवाना हो गए हैं। गांव में शोक है।

मुम्बई-पूणे एक्सप्रेस वे पर हादसा, पाली के दम्पती व बेटी की मौत

   सीरवी समाज के भंवर चौधरी, बाणियावास पूर्व सरपंच मनोहर लाल सीरवी व पाली पूर्व पार्षद सुरेश चौधरी बताया कि पाली जिले के पड़ासला खुर्द निवासी सुरेश चौधरी पुत्र भोमाराम सीरवी (39) पाली जिले के पड़ासला गांव के रहने वाले थे। पुणे में किराना का कारोबार है। वह बीस साल से पूणे में ही रहता था, उसका भाई कानाराम चौधरी का हार्डवेयर का बिजनेस इसी शहर में है। साथ में पिता भी रहते हैं। सुरेश अपनी पत्नी ममता (34), 3 साल की बेटी दिव्या, 5 साल के बेटे महावीर के साथ पुणे में रहते थे। कानाराम ने बताया कि 3 जून की सुबह चारों घर से बाइक पर ही रवाना हुए थे। करीब साढ़े 10 बजे मुम्बई-पुणे हाईवे पर रावत ब्रिज चौक पर एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में सुरेश, उसकी पत्नी व बेटी दिव्या की मौत हो गई। बेटा महावीर बच गया। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर छा गई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा