भाजपा सरकार रावण, राहुल गांधी हमारे राम ; कांग्रेस नेता की पेशी से पहले सड़कों पर उतरे कांग्रेस नेता
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होने वाले हैं। इससे पहले कांग्रेस समर्थकों ने राहुल के पक्ष में नारेबाजी की, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। नई दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर के बाहरी भारी संख्या में पार्टी लीडर और सपोर्टर जमा हुए हैं। राहुल के समर्थक हाथों में प्लेकार्ड्स लिए नजर आए, जिन पर सत्यमेव जयते लिखा है। साथ ही उन्होंने वन्दे मातरम के नारे भी लगाए। राहुल गांधी को 'नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड' सौदे संबंधी धन शोधन के मामले में आज ईडी के समक्ष पेश होना है। कांग्रेस के सभी शीर्ष नेता और सांसद दिल्ली में ईडी के मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे और 'सत्याग्रह' करेंगे। राज्यों में भी कांग्रेस नेता सोमवार को जांच एजेंसी के कार्यालयों तक मार्च निकाल रहे हैं और 'सत्याग्रह' कर रहे हैं। मोदी सरकार कांग्रेस से हिल गई: सुरजेवाला राहुल गांधी हमारे राम: कांग्रेस समर्थक ईडी का समन निराधार: चिदंबरम ED ने सोनिया को 23 जून को किया है तलब | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें