यात्रियों से भरी बस में लगी आग, धुंआ उठता देख यात्रियों में मची अफरा-तफरी
जयुपर /जेसीटीएसएल की बस में अचानक आग लग गई। चालक और परिचालक ने बस से धुंआ उठता देख यात्रियों को बस से नीचे उतारा और फिर आग पर काबू पाया। इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार रविवार को खोरा से रीको कांटा की ओर जाने वाली जेसीटीएसएल बस में आग लग गई। गांधी नगर मोड़ के पास पहुंचते ही बस के इंजन से धुंआ उठने लगा। अचानक बस में लगी आग से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। परिचालक ने जल्द से जल्द यात्रियों को बस से नीचे उतारा। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई हादसे का शिकार नहीं हुआ। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें