जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 10.14 लाख रुपए मूल्य का सोना, ट्रॉली पर तार के रूप में फ्रेम करके लाया था युवक

 


जयपुर । एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने आज कार्रवाई करते हुए 10.14 लाख रुपए मूल्य का सोना पकड़ा है। सोना लाने वाला यात्री संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से जयपुर आया था। यहां से वह सड़क मार्ग के जरिए दिल्ली जाने वाला था। जब्त किए गए सोने का वजन लगभग 201 ग्राम है, जो तार के रूप में ट्रॉली बैग पर फ्रेम करके लाया गया था।

कस्टम विभाग के कमिश्नर सुभाष अग्रवाल के निर्देशन में असिस्टेंट कमिश्नर एम.एल. शेरा ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। असिस्टेंट कमिश्नर शेरा ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर आज सुबह UAE से पहुंची फ्लाइट में दिल्ली निवासी एक युवक आया। जिसके पास मौजूद ट्रॉली बैग पर चारो ओर मेटल की तार के रूप में फ्रेम बना हुआ था। ये तार सोने का था जिस पर सिल्वर रंग किया हुआ था, ताकि किसी को शक न हो। उन्होने बताया कि बैग की स्कैनिंग में ये तार गोल्ड के रूप में डिटेक्ट होने पर इसकी जांच की तो मामला पकड़ में आया।

प्रारम्भिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वह दिल्ली में रहता है और एक जानकार व्यक्ति ने पिछले दिनों उसे UAE भेजा था। आने-जाने का खर्चा और कुछ रुपए देने की बात कही। जिसके बाद वह UAE गया और वहां से ये ट्रॉली बैग लेकर आया। उसे ये ट्रॉली बैग दिल्ली पहुंचने पर देना था। युवक दिल्ली में एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी में काम करता है। चूंकी सोने की 20 लाख रुपए से ज्यादा नहीं है, ऐसे युवक को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा