जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 10.14 लाख रुपए मूल्य का सोना, ट्रॉली पर तार के रूप में फ्रेम करके लाया था युवक

 


जयपुर । एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने आज कार्रवाई करते हुए 10.14 लाख रुपए मूल्य का सोना पकड़ा है। सोना लाने वाला यात्री संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से जयपुर आया था। यहां से वह सड़क मार्ग के जरिए दिल्ली जाने वाला था। जब्त किए गए सोने का वजन लगभग 201 ग्राम है, जो तार के रूप में ट्रॉली बैग पर फ्रेम करके लाया गया था।

कस्टम विभाग के कमिश्नर सुभाष अग्रवाल के निर्देशन में असिस्टेंट कमिश्नर एम.एल. शेरा ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। असिस्टेंट कमिश्नर शेरा ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर आज सुबह UAE से पहुंची फ्लाइट में दिल्ली निवासी एक युवक आया। जिसके पास मौजूद ट्रॉली बैग पर चारो ओर मेटल की तार के रूप में फ्रेम बना हुआ था। ये तार सोने का था जिस पर सिल्वर रंग किया हुआ था, ताकि किसी को शक न हो। उन्होने बताया कि बैग की स्कैनिंग में ये तार गोल्ड के रूप में डिटेक्ट होने पर इसकी जांच की तो मामला पकड़ में आया।

प्रारम्भिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वह दिल्ली में रहता है और एक जानकार व्यक्ति ने पिछले दिनों उसे UAE भेजा था। आने-जाने का खर्चा और कुछ रुपए देने की बात कही। जिसके बाद वह UAE गया और वहां से ये ट्रॉली बैग लेकर आया। उसे ये ट्रॉली बैग दिल्ली पहुंचने पर देना था। युवक दिल्ली में एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी में काम करता है। चूंकी सोने की 20 लाख रुपए से ज्यादा नहीं है, ऐसे युवक को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत