राजस्थान में पेट्रोल के दाम ने मारी सेंचुरी, 101 रुपए प्रति लीटर बिका तेल


श्रीगंगानगर. जिस बात को लोग व्यंग्य के रूप में कहते थे, वह राजस्थान में हकीकत बनकर सामने है. राजस्थान में सोमवार को पेट्रोल की कीमतों ने 100 का आंकड़ा पार कर दिया. यहां श्रीगंगानगर में सोमवार को प्रीमियम पेट्रोल 101.54 रुपए प्रति लीटर बिका जबकि सामान्य पेट्रोल 97.69 रुपए प्रति लीटर बिका. ऐसे में आम नागरिकों और व्यापारियों ने सरकर से गुहार लगाते हुए कहा है कि राज्य में वैट की दरें कम करें ताकि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लग सके. राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर देश में सबसे ज्यादा वैट लगता है.

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर बात करें तो यहां पूरे देश के मुकाबले सबसे ज्यादा वैट लगता है. राजस्थान में राज्य की तरफ से पेट्रोल पर जहां 38 प्रतिशत वैट लगता है वहीं डीजल पर यह दर 28 प्रतिशत है. कोरोया को लेकर फंड जुटाने के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैक्स लगा दिया है. जिसके चलते राज्य में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं.

पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुनीत बगई ने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि राज्य में लागू वैट की दर कम की जाएं ताकि पेट्रोल और डीजल के दामों में आम जन को राहत मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो पेट्रोलियम कारोबार घाटे में भी जा सकता है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना