हनी ट्रैप-मामा-भानजा से 11 हजार रुपये बरामद, दोनों को भेजा जेल

 


   भीलवाड़ा हलचल। हनी ट्रैप के मामले में गिरफ्तार आरोपित मामा-भानजे से पुलिस ने 11 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। इस बीच, रिमांड खत्म होने से दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया। बता दें कि इनसे पहले तीन महिलायें इस मामले में गिरफ्तार हो चुकी है। 
प्रताप नगर थाने के सब इंस्पेक्टर सुनील चौधरी ने हलचल को बताया कि 28 नवंबर को एक ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके बेटे से महिलाओं ने मोबाइल पर बातचीत कर अपने जाल में फंसाया। इसके बाद उसे मानसरोवर झील के पास मिलने के लिए बुलाया। महिलाओं ने साथियों के साथ मिलकर युवक को अगवा कर लिया और एक मकान में बंधक बनाकर उसके कपड़े उतरवा लिये और अश्लील फोटो खींच कर बदनाम करने की धमकी देकर दो लाख रुपये वसूल लिये। पीडि़त युवक द्वारा फिरौती की रकम नहीं देने पर उसके साथ गंभीर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के बाद 4 जनवरी को मामले का खुलासा करते हुये पटेलनगर में रहने वाली दो महिलाओं  व इसके बाद 14 जनवरी को एक और महिला को गिरफ्तार कर 4500 रुपये की राशि बरामद की गइ थी। 
पुलिस ने शेष दो आरोपितों सदर बाजार, सवाईपुर निवासी हरि सिंह पुत्र कुमार सिंह राजपूत व भारलियास शंभुगढ़ निवासी गुमान सिंह पुत्र अमर सिंह चौहान को गत दिनों गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया। दोनों रिश्ते में मामा-भानजा हैं। इन आरोपितों से पुलिस ने मौका तस्दीक करवाने के साथ ही युवक से वसूली गई राशि में से 11 हजार रुपये और बरामद किये हैं। दोनों को रिमांड खत्म होने पर न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत