सर्राफा कारोबारी के घर डकैती, पत्नी व बेटे की चाकू घोंपकर हत्या, 16 किलो गोल्ड व 100 किलो चांदी लूटी, मुठभेड़ में एक बदमाश की मौत, दो को दबोचा

 


 भीलवाड़ा हलचल । जिले के फूलियाकलां कस्बे के चैन्नई के श्रीकाली में रह रहे गोल्ड के होलसेलर के घर बुधवार सुबह 6 बजे डकैतों ने धावा बोल दिया। डकै तों ने व्यापारी की पत्नी और बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी और बहू को घायल कर दिया, जबकि व्यापारी को बंधक बनाकर 16 किलो सोना और करीब 100 किलो चांदी के साथ ही नकदी लूट ली। वारदात के बाद डकैत, पीडि़त व्यापारी की ही गाड़ी लेकर भाग निकले। उधर, यह बात भी सामने आई है कि मुठभेड़ में एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि दो को पुलिस ने धरकर माल भी बरामद लिया। ये बदमाश भी राजस्थानी बताये जा रहे हैं। अभी बदमाशों के पकड़े जाने और एक की गोली लगने से मौत की अधिकारिकतौर पर पुष्टि नहीं हो पाई। 
फूलियांकलां निवासी अमन जैन ने हलचल को बताया कि उसके दो चाचा धनराज चौधरी और राजेश कुमार चौधरी करीब 25-30 साल से चैन्नई के श्रीकाली इलाके में रह रहे हैं। उनका चैन्नई में गोल्ड का होलसेल कारोबार है। 
अमन ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 6 बजे उनके चाचा धनराज चौधरी के घर डकैतों ने दस्तक दी। बेल बजने पर धनराज चौधरी की पत्नी आशा देवी (45) ने दरवाजा खोला। इसके साथ ही बदमाशों ने चाकू से आशा देवी पर वार कर दिये, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आशा की चीख सुनकर उनका बेटा अखिल (24) उपर के कमरे से नीचे आया तो बदमाशों ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया। इसके चलते अखिल की भी मौत हो गई। इस बीच, बदमाशों ने चौधरी की पुत्रवधु नहल पर भी हमला किया, जिससे उसे मामूली चोटें आई।  इसके बाद डकैतों ने व्यापारी धनराज को काबू कर उन्हें रस्सी से बांध दिया और घर की तलाशी लेकर करीब 16 किलो सोना व 100 किलो के करीब चांदी के साथ ही बड़ी राशि लूट ली। 
इसके बाद ये बदमाश पीडि़त परिवार की हाल ही में खरीदी गई नई कार में लूटा गया माल लेकर भाग निकले। उधर, चौधरी की गाड़ी के तेजी से निकलने को लेकर आस-पास के लोग सकते में आ गये। आशंकित लोग जानकारी लेने के उद्देश्य से चौधरी के मकान पर गये तो वहां का नजारा देखकर स्तब्ध रह गये। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवा दी। उधर, चैन्नई से मिली जानकारी के आधार पर अमन ने हलचल को बताया कि वारदात के बाद भागते बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। ये बदमाश राजस्थानी बताये गये हैं। वहीं दूसरी और इस वारदात की खबर चैन्नई से जब फूलियाकलां पहुंची तो परिवारजन ही नहीं, बल्कि कस्बे के बाशिंदे भी स्तब्ध रह गये। कस्बे में दिनभर शोक के बीच घटना की चर्चा लोगों में चलती रही। अमन ने बताया कि वे, और अन्य परिजन भी चैन्नई के लिए रवाना हो गये। वहीं मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिये गये। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज