पत्नी दूसरे शख्स के साथ भागी तो नफरत में बना सीरियल किलर, कीं 18 महिलाओं की हत्या

 


हैदराबाद
तेलंगाना के हैदराबाद में टास्क फोर्स पुलिस ने एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है। यह सीरियल किलर अब तक 18 महिलाओं के साथ सेक्स करने के बाद उनकी हत्या कर चुका है। आरोप शराब के नशे में हत्याएं करता था। दो महिलाओं के हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पकड़े जाने के बाद 16 और वारदातें कुबूल कीं।

जांच में उसने बताया कि उसकी पत्नी एक दूसरे पुरुष के साथ भाग गई थी, जिसके बाद उसे महिलाओं से नफरत हो गई और वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने लगा।

30 दिसंबर, 2020 को घाटकेसर के अंकुशपुर में वेंकटगिरि की 50 वर्षीय महिला वेंकटगम्मा की हत्या कर दी गई थी। नॉर्थ जोन टास्क फोर्स की पुलिस टीम ने इस हत्या के मामले में बोरबंडा के 45 वर्षीय रामुलू को गिरफ्तार किया था। उसके ऊपर मूलगुण के बालगु में 35 वर्षीय अज्ञात महिला की हत्या का भी आरोप है, जिसकी लाश 10 दिसंबर, 2020 को सिद्दीपेट में मिली थी।

ताड़ी कंपाउंड से बुलाता था महिलाओं को
हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने बताया कि पेशे से स्टोर कटर रामुलू, सीरियल किलर रामुलू ताड़ी के काम करने वाली महिलाओं को निशाना बनाता था। महिलाओं की हत्या करने के बाद वह उनका कीमती सामान चुरा लेता था।

इस तरह की दो महिलाओं की हत्या
रामुलू ने वेंकटम्मा को शराब खरीदने के बहाने यूसुफगुडा ताड़ी परिसर से उठाया। वह अंकुशपुर, घाटकेसर में एक अलग जगह पर ले गया और बोल्डर से टक्कर मारकर उसकी हत्या कर दी। इसी तरह से, वह दूसरे शिकार को बालानगर ताड़ी परिसर में ले गया और उसे जाप्ता सिंगापल्ली गांव, मुलुगु, सिद्दीपेट में सुनसान जगह ले गया।

कमिश्नर ने कहा कि पीड़िता अत्यधिक नशे में थी, रामुलू ने उसकी साड़ी का इस्तेमाल कर उसका गला घोंट दिया और उसके चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया।

2003 से करने लगा वारदातें
पुलिस ने बताया कि रामुलू की शादी 21 साल की उम्र में हुई थी। उसकी पत्नी उसे छोड़कर दूसरे शख्स के साथ भाग गई। उसके बाद वह महिलाओं से नफरत करने लगा।

2003 से उसने महिलाओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया। वह उन्हें रुपये देकर सेक्स करने के लिए बुलाता और फिर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाकर हत्या कर देता।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज