699 रुपये वाला BSNL प्लान अब देशभर में, जानें सारे फायदे और डीटेल


नई दिल्ली
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 699 रुपये वाले वाउचर को देशभर में उपलब्ध करा दिया है। यह एक नया वाउचर नहीं है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने इस वाउचर को केरल सर्किल में छोड़कर बाकी सभी टेलिकॉम सर्किल में उपलब्ध कराया था। लेकिन अब KeralaTeecom की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह वाउचर केरल में रह रहे यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। 699 रुपये वाला

बीएसएनएल वाउचर 25 जनवरी यानी आज से केरल में भी उपलब्ध होगा। 699 रुपये वाले इस वाउचर में सभी बेनिफिट्स पहले वाले ही हैं। जानें इस प्लान के बारे में सबकुछ...


    699 रुपये वाले BSNL वाउचर में मिलने वाले बेनिफिट्स
    699 रुपये वाले बीएसएनएल वाउचर में यूजर्स को हर दिन 0.5 जीबी डेली FUP डेटा मिलता है। जिसके बाद स्पीड घटकर 80Kbps रह जाती है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 100 एसएमएस और बिना किसी FUP लिमिट के अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। इस प्लान की वैलिडिटी 160 दिन है।
     

    इस प्लान को रिचार्ज करने केलिए यूजर्स बीएसएनएल की वेबसाइट पर जा सकते हैं। या फिर USSD कोड ‘*444*699#’ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा PLAN BSNL699 लिखकर 123 पर एसएमएस भेजकर भी प्लान रिचार्ज किया जा सकता है। मौजूदा यूजर्स को यह प्लान रिचार्ज करने के लिए सुनिश्चित करना होगा कि यह मेसेज भेजने से पहले उनके पास पर्याप्त बैलेंस हो।
     

    बता दें कि हाल ही में बीएसएनएल ने केरल में फ्री 4G सिम कार्ड देने का ऐलान किया था। कंपनी 31 जनवरी तक प्रमोशनल ऑफर के तहत फ्री 4जी सिम ऑफर कर रही है। 4G सिम कार्ड पान के लिए यूजर को 100 रुपये या ज्यादा का फर्स्ट रिचार्ज कूपन (FRC) रिचार्ज करना होगा। इसके बाद सभी जरूरी शर्तें पूरी होने पर उन्हें फ्री सिम का4ड मिल जाएगा। यह ऑफर नए व बीएसएनएल में पोर्ट करने वाले सभी ग्राहकों के लिए है।

    इसके अलावा रिपब्लिक डे 2021 ऑफर के तहत कंपनी 398 रुपये वाला नया वाउचर भी ऑफर कर रही है। इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग व 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है।

     

    टिप्पणियाँ

    समाज की हलचल

    घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

    समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

    सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

    मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

    25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

    महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

    डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा