नगर परिषद के साथ ही 6 नगर पालिकाओं के लिए मतदान शुरू सर्दी का असर मतदाता नही निकले घरों से

 

भीलवाड़ा विजय अंकुर सम्पत। भीलवाड़ा नगर परिषद के 70 वार्डों के साथ ही जिले की 6 नगरपालिकाओं में गुरुवार सुबह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया। लेकिन सर्दी के चलते मतदान केंद्रों पर अभी मतदाताओं की भीड़ नहीं पड़ी है कुछ मतदान केंद्रों पर लाइने लगने की खबर है

मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं बिना मास के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है मतदान केंद्र पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है।
शर्मा ने डाला वोट वार्ड नंबर 40 से भाजपा प्रत्याशी और सभापति के दावेदार तुलसीराम शर्मा ने शास्त्री नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में वोट डाला है जबकि भाजपा के ही प्रत्याशी और सभापति के दावेदार राकेश पाठक दोपहर 1 बजे भीमगंज बूथ पर मतदान करेंगे। वार्ड नंबर 40 से ही कांग्रेस प्रत्याशी और सभापति के दावेदार ओम नारायणीवाल चालक उद्योग केंद्र बूथ पर में मतदान करेंगे । वार्ड नंबर 25 कि भाजपा प्रत्याशी आरती मैं भी अपने वोट का उपयोग कियाा है

। जिले में 572 मतदान केंद्रों पर शुरू हुये मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। जिले भर में 555 पुरुष और 246 महिलायें पार्षद पद के लिए भाग्य आजमा रही है। वहीं भीलवाड़ा  नगर परिषद के 70 वार्डों 285 उम्मीदवारों का भाग्य दाव पर लगा है। शहर में 387 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ है। इन मतदान केंद्रों पर 2 लाख 73 हजार 300 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 
  आसींद नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र में 25 सदस्यों के लिए 25 मतदान केंद्रों पर 12,152 मतदाता आज वोट डालेंगे। इसी प्रकार गंगापुर पालिका के 25 वार्डों में 25 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां 14,042 मतदाता वोट डालेंंगे। गुलाबपुरा के 35 में से 33 वार्डों के लिए 39 मतदान केंद्रों पर 18,079 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जहाजपुर में 25 वार्डों के 15,896 मतदाताओं के लिए 28 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। मांडलगढ़ के 20 वार्डों के 10,619 मतदाताओं के लिए 21 मतदान केंद्र बनाये हैं। इसी प्रकार शाहपुरा के 22,762 मतदाता 35 वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिए 45 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे। इस प्रकार जिले में एक नगर परिषद एवं 6 बालिकाओं के कुल 233 वार्डों में 572 मतदान केंद्रों पर 3 लाख 64 हजार 850 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना