सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, चार घायल, खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

 


टोंक/दूनी (हरि शंकर माली)। टोंक सदर थाना इलाके के पक्का बंधा पुलिया के पास अलसुबह एक सड़क हादसे में 8 जनो की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही सोनी परिवार के थे। खाटूश्याम के दर्शन कर परिवार वापस अपने घर एमपी लौट रहा था। इनमे चार गंभीर घायलों को जयपुर रैफर किया है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के जीरापुर निवासी सोनी परिवार के 14 सदस्य दो गाडिय़ों में सवार होकर खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे।

टोंक के सदर थाना क्षेत्र के पक्का बंधा के पास वो चाय नाश्ते के लिए रुके। चाय नाश्ता करने के बाद एक गाड़ी में सवार परिवार के कुछ सदस्य रवाना हुए। तभी पक्का बंधा पुलिया के पास पीछे से आ रहे एक ट्रोले ने उनकी गाड़ी के टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार 8 जनो की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 4 पुरुष,2 महिलाएं व 2 बच्चे शामिल है।

वही 4 गंभीर घायलों को जयपुर रैफर किया है। हादसे में एक 3 वर्षीय मासूम बच्ची बच गई है। हादसे की सूचना मिलते ही मोके पर टोंक एडिशनल एसपी सुभाष मिश्रा, डिप्टी चन्द्रसिंह रावत सहित सदर थाना पुलिस पहुची। घायलों व मृतको को सआदत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस चालक की तलाश में है। घटना की सूचना लगते ही परिवार के अन्य सदस्यों में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के जीरापुर गांव निवासी दो परिवार श्याम सोनी और रामबाबू सोनी के परिजन मंगलवार की शाम को खाटू श्यामजी के दर्शन करके अपने गांव लौट रहे थे। जो रात डेढ़ बजे टोंक पहुंच करके पक्कबन्धा होटल पर खाना खाया । उसके बाद अपने गांव के लिए  रवाना हुए तो दक गाड़ी तो आगे निकल गई  और दूसरी गाड़ी के मजार वाली पुलिया के पास पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी पूरी तरह से श्रतिग्रस्त हो गई। जिसकी सूचना सूचना के बाद पहुंचे एसएचओ दशरथ सिंह व पुलिस कर्मियो ने बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को निकाल करके अस्पताल पहुंचाया। मृतको में श्याम सोनी ,रामबाबू, ललित,नमन, अक्षिता,अक्षत,ममता,बबली शामिल बताई जाती है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत