किसान विरोधी बिल वापस नहीं लेने तक जारी रहेगा आंदोलन: जाट

 

 भीलवाड़ा हलचल। किसानों के पक्ष में आज विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई। इस मौके पर किसान नेता और डेयरी चैयरमैन रामलाल जाट ने कहा कि देश के किसी भी किसान संगठन ने बिल लाने की मांग नहीं की, सिर्फ मोदी सरकार अपने चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने और किसानों को मारने का काम कर रही है। 
जाट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि आज किसान बिल के विरोध में देशभर के साथ-साथ भीलवाड़ा में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों के हित वाले बिल विधानसभा में पारित करवाये, लेकिन राज्यपाल इन बिलों को राज्यपाल अपनी सीट के नीचे दबाये बैठे है। राज्यपाल से भी कांग्रेस विधायकों व अन्य पार्टियों के विधायकों ने मांग की, लेकिन वे लागू नहीं हो पाये। अगर ये तीन बिल लागू होते तो किसानों को फायदा होता। 
जाट ने चेतावनीभरे लहजे में कहा कि भारत सरकार किसान विरोधी बिल जब तक वापस नहीं लेती तब तक सारे किसान संगठन विरोध करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजनैतिक पार्टियों से उपर उठकर किसान इस आंदोलन में शामिल हुये हैं। तस्वारिया में एक बड़ी सभा रखी गई। जिसमें पांच हजार लोग शामिल हो रहे हैं। बता दें कि यह रैली शहर की कृषि उपज मंडी से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से तस्वारिया पहुंची। यहां से रह रैली पुन: कुवाड़ा पहुंचेंगी। 

जाट ने चलाया ट्रैक्टर
पूर्व मंत्री और डेयरी चैयरमेन रामलाल जाट ने आज किसान विरोधी बिल के खिलाफ निकाली गई रैली का नेतृत्व करते हुये ट्रैक्टर चलाया। उन्होंने पूरी रैली में ट्रैक्टर का स्टेयरिंग संभाले रखा। रैली में सैकड़ों ट्रैक्टर और किसान शामिल हुये हैं।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना