छुटपुट कहासुनी के बाद मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न : नेताओं ने लगाया एडी चोटी का जोर

 


भीलवाड़ा (हलचल)।  नगर परिषद के 70 वार्डों के साथ ही जिले की 6 नगर पालिकाओं में चुनाव आज छुटपुट कहासुनी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। मतदान को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक लगातार स्थिति पर निगाह बनाए हुए रखे थे। वहीं कांग्र्रेस और भाजपा नेता भी जीत के लिए एडी चोटी का जोर लगाते नजर आये।
भीलवाड़ा नगर परिषद के लिए आज मतदान सम्पन्न हुआ। सुबह 8 बजे मतदान तेज सर्दी के चलते धीमी गति से शुरू हुआ और कई बूथों पर तो दस बजे तक मतदान धीमा रहा। जैसे जैसे सूरज की तपन बढ़ी मतदान ने भी रफ्तार पकड़ी। मतदान की गति धीमी होने से भाजपा नेताओं की सांसे भी ऊंची नीची होती रही। यह माना जाता है कि अगर मतदान का प्रतिशत कम रहता है तो वह भाजपा के लिए नुकसान दायक होता है। 
नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस के ओम नराणीवाल, मंजू पोखरना, डालू जाट की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इन तीनों को सभापति का दावेदार माना जा रहा है जबकि भाजपा से राकेश पाठक, तुलसीराम शर्मा, रामलाल योगी आदि की सीटें भी वर्चस्व वाली मानी जा रही है। इनमें से पाठक और शर्मा भाजपा का बोर्ड बनता है तो सभापति के दावेदार होंगे। 
मतदान के दौरान श्रृंग ऋषि आश्रम,सेवा सदन, सुभाषनगर में वार्ड नं. 62 के साथ ही भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच छुटपुट झड़प और कहासुनी हुई है। इसके अलावा मतदान शांतिपूर्ण रहा। कलक्टर शिवप्रकाश एम. नकाते, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के साथ ही अन्य अधिकारी लगातार मतदान पर निगाह रखे हुए थे। कलेक्टर और एसपी ने पैदल ही पहुंचकर कई बूथों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। 
भाजपा के पूर्व राज्‍यसभा सांसद व चुनाव प्रभारी नारायण पंचारिया, जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, सांसद सुभाष बहेडिय़ा, विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, जिला प्रभारी दिनेश भट्ट, चुनाव समन्वयक लक्ष्मीनारायण डाड, प्रवक्ता कैलाश सोनी आदि कमान संभाले रहे। 
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा, महासचिव महेश सोनी, पूर्व अध्यक्ष अनिल डांगी, कैलाश व्यास, अक्षय त्रिपाठी, मधु जाजू आदि कमान संभाले हुए नजर आये। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत