लॉकडाउन में हुई शादी, पति ने कहा- खर्च कम हुआ, अब बुलेट दो

 

ग्रेटर नोएडा/गाजियाबाद
यूपी के गाजियाबाद में दहेज उत्पीड़न का केस सामने आया है। लॉकडाउन के चलते शादी में कम पैसे खर्च होने पर पति ने ससुराल वालों से बुलेट की डिमांड कर दी। मांग न पूरी होने पर पत्नी के साथ मारपीट भी गई। अब कोर्ट के आदेश पर महिला थाने में पति समेत 6 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

दरअसल गाजियाबाद के एक शख्स की लॉकडाउन में शादी हुई थी। प्रोटोकॉल की वजह से कार्यक्रम में कम मेहमान शामिल हुए थे। आयोजन छोटा होने की वजह से खर्च कम हुआ। बस इसी बात को लेकर पति ने बुलेट की डिमांड शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई।

पति समेत 6 के खिलाफ केस
पीड़ित ने थाने में शिकायत कर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसकी जानकारी ससुराल पक्ष को हुई तो महिला के भाइयों को जान से मारने की धमकी देने लगे। अब कोर्ट के आदेश पर महिला थाने में पति समेत 6 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

विवाहिता की हत्या का आरोप
इसी तरह ग्रेटर नोएडा के सिग्मा सेक्टर में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगा है। परिजन की शिकायत पर बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर दहेज हत्या का केस किया है। वहीं, घरवालों ने नोएडा पुलिस के ट्विटर हैंडल पर भी शिकायत की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विवाहिता के पति को गिरफ्तार किया है।

ससुराल वालों ने बताया था आत्महत्या
संभल निवासी एक व्यक्ति ने चार साल पहले बेटी रजनी का विवाह ग्रेनो के सिग्मा सेक्टर निवासी रूपेंद्र कुमार से किया था। रूपेंद्र ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में काम करता है। रविवार सुबह रजनी कमरे में फंदे से लटकी मिली। ससुराल वालों ने बताया कि विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी रजनी के पिता को दी।

ससुरालवाले मांग रहे थे बाइक और दो लाख रुपये
विवाहिता के पिता ने रूपेंद्र समेत तीन अन्य ससुराल वालों पर दहेज मांगने और मांग पूरी न होने पर रजनी की हत्या करने का आरोप लगाया। आरोप है कि बाइक और दो लाख रुपये ससुराल वाले मांग रहे थे। बीटा-2 थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि परिजन की शिकायत पर पति समेत चार लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को विवाहिता के पति रूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज