जिले भर मेंं हर्षाेल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

 


 भीलवाड़ा हलचल। गणतंत्र दिवस जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 
 ऐ.के. स्पिनटेक्स - जनरल मैनेजर आईआर राजेंद्रसिंह भाटी ने झंडारोहण किया। इस कार्यक्रम में कन्हैयालाल कुमावत सहित स्टॉफ व श्रमिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पर्सनल मैनेजर अरविंद भट्ट ने किया।
 ज्ञानदीप केयर होम चितौडग़ढ़ - ज्ञानदीप केयर होम में 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रमेष चन्द्र दषोरा व सदस्य मंजु जैन द्वारा सुबह 9.00 बजे झण्डा रोहण किया गया जिसमें ज्ञानदीप केयर होम के अध्यक्ष शंकर रावल व सचिव सायर सुवालका अधीक्षक रेणु शर्मा संचालक धर्म चंद सुवालका हाउस मदर राधा गुर्जर केयर टेकर लीला रेगर रसोईया पूजा दमामी व रूप सिंह जाटव उपस्थित थे । 

 सखी सेंटर पर सफाई कर्मचारियों का सम्मान  - 72 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जन कल्याण संस्थान के संचालक शंकर जी गाडरी के नेतृत्व में आज सखी सेंटर पर झंडारोहण किया गया। केंद्र प्रभारी डॉ अनीता काबरा, केंद्र प्रबंधक गरिमा सिंह परिहार द्वारा सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर व शॉल भेंट कर सम्मानित किया व श्रीफल भेंट किए गए।  और साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने की शपथ दिलवाई गई। इस इस अवसर पर सखी सेंटर का संपूर्ण स्टाफ परामर्शदाता रिंकू राठौर परामर्शदाता एडवोकेट उर्मिला सिरोठा, सुरेखा बाफना, रुबीना बानो, बाबूलाल जाट, गायत्री  और होमगार्ड नरेश उपस्थित रहे।

मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- उपखंड प्रशासन द्वारा 72वां गणतंत्र दिवस सार्वजनिक समारोह के तौर पर उ.मा.वि. में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी डा. पूजा सक्सेना ने झंडारोहण कर सलामी ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति के प्रधान शंकरलाल कुमावत ने की। समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कोरोना काल को याद करते हुए उस समय जनसेवा में जुटे कोरोना वारियर्स को बधाई दी। तथा आमजन से आव्हान किया कि वेक्सीन आई है देश के हर नागरिक को इसका उपयोग करना चाहिए और मास्क एवं शोसल डिस्टेंस को जीवन में महत्व समझते हुए नियमित उपयोग करें। 

बच्चों की कमी अखरी :-- सार्वजनिक कार्यक्रम में हर बार कस्बे की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बालक भाग लेते रहे हैं लेकिन इस बार कोरोना के कारण सार्वजनिक समारोह से बच्चों को दूर ही रखा गया। जिसकी वजह से न तो कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। सिर्फ अध्यापकों द्वारा सामू गान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। और न ही समारोह स्थल पर कोई चहल पहल थी। मुख्य अतिथि डा. सक्सेना और अध्यक्ष प्रधान कुमावत ने बच्चों की कमी पर अफसोस जताते हुए मजबूरी व्यक्त की। संस्था प्रधान विनीत कुमार शर्मा ने  अतिथियों का स्वागत किया और पारी प्रभारी पदम पाराशर ने आभार जताया। सार्वजनिक समारोह में सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों, सरपंच संजय भंडिया, पूर्व सरपंच जगदीश चौधरी मौजूद थे।

कबराडिया राकेश जोशी / कबराडिया ग्राम पंचायत में कोविड 19 को मध्य नज़र रखते हुए ध्वजारोहण किया। जिसमें सरपंच वे ग्रामवासी मौजूद रहे

 कनेछन कलां में ग्राम पंचायत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बालिका स्कूल पुलिस चौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आयुर्वेदिक औषधालय पशुचिकित्सा केंद्र ग्राम सेवा सहकारी समिति पर सादगी पूर्वक झंडारोहण हुआ कोविड 19 की पालना के चलते सादगी पूर्वक समारोह हुआ मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि सरपंच गीता देवी गुर्जर ने  झंडारोहण किया अध्यक्षता ग्राम विकास अधिकारी राजेश सनी ने की विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य गिरिराज वैष्णव समाज सेवी छोटू लाल गुर्जर ,उपसरपंच हीरा लाल रेगर गोपाल अजमेरा गोपाल खाती गिरधर सिंह राठौड़ दलीचंद खटीक शंकर कुम्हार गोविन्द शर्मा नंदलाल रैगर शंकर तेलीरहे प्रधानाचार्य राजेन्द्र ओझा ने विद्यालय की समस्याओं से सरपंच व ग्रामीणों को अवगत कराया इस बार स्कूली बच्चों के नहीं होने के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम व पीटी परेड के कार्यक्रम नही हो सके।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत