घने कोहरे के साथ हुई सुबह की शुरुआत, पारा गिरने से और बढ़ी ठंड

 


मेरठ । वेस्‍ट यूपी में इनदिनों कोहरे से राहत मिलती नहीं दिख रही है। बुधवार, गुरुवार के बाद शुक्रवार को सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ ही हुई। इस बीच पारा गिरने से ठंड और बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार कोहरे के हालात अभी 31 तक बने रहने के संकेत हैं। शुक्रवार को न्‍यूनतम पारा छह डिग्री और अधिकतम पारा 16 डिग्री तक रहने की संभावना है। सुबह और शाम के समय अभी शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा।

कोहरे और ठंड का प्रकोप जारी

मौसम विशेषज्ञों ने तापमान में गिरावट की आशंका जतायी है। बीते सोमवार से ही सुबह के समय कोहरा छाया रहा। आसमान में बादल छाए रहे। धूप निकली जरूर, लेकिन गर्माहट का अहसास नहीं हुआ। अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री 16.3 कम रहा। न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री रहा। शुष्क ठंडी हवा लोगों को कंपाती रही। कृषि प्रणाली संस्थान के प्रधान मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष ने बताया कि आने वाले दिनों में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। न्यूनतम तापमान गिरेगा।

विशेषज्ञों ने यह कहा

मेरठ समेत पश्चिम, मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में जोरदार ठंड का प्रकोप रहने की संभावना है। आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों ने एनसीआर और पश्चिम उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और गरज चमक के साथ बौछारें पडऩे की आशंका जताई है । सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और हिमपात की आशंका है। अगले पांच दिनों तक कोहरा और शीतलहर का प्रकोप रहेगा।

 

 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत