एटीएम को लूटने का प्रयास

 


झुंझुनूं / जिले के गुढ़ागौड़जी में टीटनवाड़ा गांव में देर रात बदमाशों ने एसबीआई बैंक के पास लगे एटीएम को लूटने का प्रयास किया। जहां लगी मशीन को बदमाशों ने तोड़ दिया। घटना के वक्त मशीन में करीब 22 लाख रुपए थे। इस राशि को ले जाने में बदमाश नाकामयाब रहे। जांच में सामने आया कि बदमाशों ने पहले एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी को तोड़ डाला। इसके बाद गैस कटर से काटकर अंदर घुसे।

जानकारी अनुसार, शनिवार सुबह टीटनवाड़ा गांव में एक युवक ने एटीएम का ताला टूटा देख बैंक कर्मचारियों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना मिली। सुबह करीब 9:30 बजे सीआई देवीसिंह घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी में एक व्यक्ति गैस कट्टर से एटीएम काटता नजर आ रहा है। वहीं, दूसरा व्यक्ति बाहर घूम रहा है। दोनों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था।

पुलिस ने बताया कि करीब 17 मिनट दोनों बदमाश एटीएम में रहे। जिन्होंने एटीएम तोड़ने की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। भरपूर कोशिश के बावजूद मशीन में रखे 22 लाख रुपए वे लूट नहीं सके।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई। दोनों कौनसी गाड़ी के जरिए मौके पर पहुंचे, इसकी भी जांच की जा रही है। साथ ही एटीएम के आसपास रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मौके पर झुंझुनूं से एमओबी टीम भी पहुंची।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना