दादाबाड़ी में आवारा श्वांगों का आतंक
भीलवाड़ा । दादाबाड़ी स्थित बक्ता बाबा के पीछे गलियों में,आवारा कुते छोटे छोटे बालकों पर टूट पडते हैं । समाज सेवक शिवलाल तेली ने बताया कि कई बार बडों पर भी लपक जाते हैं । इस विषय में नगर परिषद कक्ष में भी अवगत करवाया परन्तु नगर परिषद आयुक्त ने इस विषय को गम्भीरता से नहीं लिया । तेली ने बताया कि गलियों मे कुछ लोग ऐसे हैं घरों मेें मीठ सब्जियां बची कुछी बाहर फेंक देते हैं तो इस विषय में सफाई कर्मी भी नहीं बोलते हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें