अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक़ खान,मोर्चा प्रदेश महामंत्री हमीद मेवाती का जिले में दौरा


 भीलवाड़ा हलचल।भीलवाड़ा के छह नगर पालिका व एक नगर परिषद चुनाव को लेकर भीलवाड़ा मैं अल्पसंख्यक बहुल वाले वार्ड के प्रचार हेतु अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान व मोर्चा प्रदेश महामंत्री हमीद मेवाती का एक दिवसीय दौरा संपन्न हुआ जिला अध्यक्ष हमीद मोहम्मद शैख़ के नेतत्व में पूर्व पार्षद राधेश्याम सोमाणी के सानिध्य में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनमोल पारासर द्वारा आयोजित नगर निकाय चुनाब को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक़ खान एव प्रदेश महामंत्री हमीद मेवाती  , साथ मे आये प्रदेश उपाध्यक्ष   ,प्रदेशआई टी सेल  प्रभारी मोहम्मद इरस्याद आसींद,व भीलवाड़ा के गांधीनगर में सभाए की। गुलाबपुरा के एक निजी रिसॉर्ट पर कार्यकर्तओं ने सुवागत किया।

जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि आसींद की सभा कर भीलवाड़ा के गांधीनगर वार्ड 18 में सभा को सम्बोधित कर रहे प्रदेशाध्यक्ष खान ने कहा भाजपा प्रत्याशी सद्दाम मंसूरी सहित शहर के सभी भाजपा वार्ड प्रत्याशी को जिताने की अपील करते  हुवे  विशेष कर मुस्लिम समाज को लोगो पर फ़ोकस करते हुवे कहा कि भाजपा 36 की 36 कोमो को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है 65 सालो से कांग्रेस ने मुसलमानों को डराकर भय की राजनीति करते हुवे मुस्लिमो का शोषण किया जो अब नही होगा पूरे देश मे भाजपा मय माहौल है अल्पसंखको के लिए अनेको जनहितार्थ योजनाओं का जिक्र करते हुवे भाजपा के पार्षद प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की ।प्रदेश महामंत्री मेवाती कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप काम कर रही है हर जाति वर्ग के लिए समुचित सोच को लेकर देश को ऊचाइयों पर ले जाने की सोच रख कर काम कर रही है ।जिला अध्यक्ष हमीद शैख़ ने बताया अनुसार में आज इस मौके पर भाजपा के जिला संगठन और जनप्रतिनिधियों का आभार जताते हुवे कहा कि भीलवाड़ा जिले में 25 टिकिट देकर ये साबित कर दिया है कि अल्पसंखको पर विसश्वास जताया है और अब हम को भी इस विसश्वास को कायम रखना है जिले के मोर्चा पदाधिकरियों से कहा शहर के सभी वार्डो में जाकर भाजपा की अल्पसंखको की लाभकारी योजनाओं की जानकरी देकर भाजपा प्रत्याक्षी के पक्ष में मतदान कराये।,मोर्चा जिला प्रभारी इमरान क़ायमखानी,मोर्चा महामंत्री सलाउद्दीन सिलावट, इमरान काजी,मोहम्मद रफ़ीक़ सिंधी,रिटायर्ड आयुक्त कालू खान सिलावट,मुना सरकार,महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्षा आरती कोगटा ,जिला मंत्री हसीना पठान,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्तिथ थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज