चुनाव में अब दो दिन शेष- प्रत्याशी प्रचार में दिखा रहे हैं दमखम

 

 भीलवाड़ा हलचल। नगर परिषद चुनाव प्रचार का मंगलवार को अंतिम दिन है और इसके चलते प्रत्याशी अपने प्रचार में पूरा दमखम लगा रहे हैं। प्रत्याशियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ रैलियां निकाली और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील को लेकर घर-घर जनसंपर्क भी किया। 

वार्ड नंबर 25 से भाजपा प्रत्याशी राजेश सिसोदिया का नाडी की पाल हनुमानजी से रैली प्रारंभ हुई जो मस्जिद के सामने होकर सामुदायिक भवन, सरकारी स्कूल होते हुये चुनाव कार्यालय बैरवा गली, बालाजी मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान लोगों ने जगह-जगह साफा और मालायें पहना कर सिसोदिया का स्वागत किया। रैली को पूर्व सभापति लक्ष्मीनारायण डाड ने झंडी दिखाकर रवाना किया। 
वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी करण गुर्जर के समर्थन में पांसल रोड़, द्वारका कॉलोनी, जंबेश्वर नगर में विशाल रैली निकाली गई। पांसल रोड़ पर गुर्जर का लोगों ने साफा और माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर रैली में शामिल समर्थकों को संतरे वितरित किये गये। पार्टी प्रत्याशी करण गुर्जर ने कहा कि वे स्थानीय है और उन्हें सभी लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। द्वारका कॉलोनी में मुबारिक ने गुर्जर का स्वागत करते हुये उन्हें भारी मतों से जिताने का विश्वास दिलाया है।
वार्ड नंबर 40 से भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम शर्मा ने समर्थकों के साथ मंगलवार को घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। शर्मा के साथ वार्ड क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता ओर समर्थक थे। शर्मा ने कहा कि वे विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई कार्यकर्ता आधी रात को भी सुख-दुख में याद करेगा तो वे साथ होंगे। 
वार्ड नंबर 15 से भाजपा प्रत्याशी नैना व्यास ने वार्ड क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों ने उनका जगह-जगह स्वागत कर भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया। 
वार्ड नंबर 59 से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रा छगनलाल माली ने क्षेत्र में जनसंपर्क कर विकास के नाम पर वोट मांगे हैं और 28 जनवरी को हाथ के निशान पर मतदान करने की अपील की। वार्ड नंबर 63 से कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेंद्र पारीक ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में पहले भी विकास के कई काम करवाये हैं और आगे भी कोई कमी नहीं रखी जायेगी। पारीक के समर्थन में रैली निकाली गई और घर-घर संपर्क किया। 
वार्ड नंबर 53 से भाजपा प्रत्याशी संदीप कुमार जैन ने वार्ड क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुये सभी के साथ की अपील की है। वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय प्रत्याशी रफीक पठान पत्रकार ने जनसंपर्क किया और लोगों से विकास के नाम  पर बल्ले के निशान पर वोट देने की अपील की। वार्ड नंबर 43 से भाजपा प्रत्याशी इंदू बंसल के समर्थन में आज रैली निकाली और समर्थकों ने जनसंपर्क किया। वार्ड नंबर 33 से पूर्व उपसभापति और भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा देबू ने समर्थकों के साथ रैली निकाली। इस दौरान देबू का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। देबू ने कहा कि विकास के लिए भाजपा को जिताये। वार्ड नंबर 34 से जगदीश गुर्जर ने जनसंपर्क करते हुये कमल के निशान पर वोट देने की अपील की। वार्ड नंबर 59 से निर्दलीय प्रत्याशी बदाम देवी ने जनसंपर्क करते हुये मतदाताओं से अलमारी के निशान पर वोट देकर विजयी बनाने का आग्रह किया है। वार्ड 18 से निर्दलीय प्रत्याशी मोहसीन अली ने जनसंपर्क कर सिलाई मशीन पर वोट देने की अपील की। वार्ड नंबर 41 से निर्दलीय प्रत्याशी आशा शर्मा को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला है। जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह पूर्व पार्षद कैलाश शर्मा की पत्नी आशा का स्वागत करते हुये उन्हें मालाओं से लाद दिया। महिलाओं ने उन्हें ओढनी भी ओढ़ाई। आशा ने कहा कि उनके पति ने क्षेत्र में विकास के कार्य किये हैं और अब वे शेष रहे कार्यों को पूरा करेंगी। 
वार्ड नंबर 19 से भाजपा प्रत्याशी रामलाल योगी ने आज क्षेत्र में जनसंपर्क किया। उनके समर्थन में रैलियां निकाली गई। इस दौरान योगी को लोगों ने साफे पहना कर स्वागत किया। योगी ने कहा कि वे, अपने वार्ड में आधूनिक सुविधाओं के साथ ही हेरेटीज बनाने का प्रयास करेंगे। वार्ड नंबर 31 से निर्देलीय प्रत्याशी सोनम सभनानी के समर्थन में वार्ड क्षेत्र में ढोल-नगाड़ों के साथ रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में महिलायें भी शामिल हुई। सभनानी ने कहा कि उनके पति ने वार्ड क्षेत्र में विकास के कई काम किये हैं और जनता अब उन्हें मौका दे। वे, विकास के काम में कोई कमी नहीं रखेगी। उन्होंने आलमारी के निशान पर वोट देने की अपील की। वार्ड नंबर 44 से फहीम फातिमा के समर्थन में आज चुनाव प्रचार के आखिरीदिन ढोल नगाड़ों के साथ गली-मोहल्लों में प्रचार किया। फातिमा से लोगों ने कहा कि वे तो पहले ही जीती हुई है अब तक मतगणना का इंतजार है। 
वार्ड नंबर 53 से कांग्रेस प्रत्याशी उस्मान पठान ने समर्थकों के साथ वार्ड क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान मतदाताओं ने कई जगह उनकी दस्तार बंदी की। वार्ड नंबर पांच से पूर्व पार्षद राजेश  शर्मा ने कहा कि उन्हें वार्ड क्षेत्र के लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और जनसंपर्क के दौरान शर्मा का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आलमारी के निशान पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। वार्ड नंबर 32 से निर्दलीय प्रत्याशी देवकी माली ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया है। माली को अशोक नगर, मालीखेड़ा में लोगों ने विजयी बनाने का आश्वासन दिया है। इसी वार्ड से भाजपा प्रत्याशी आरती शेखावत के समर्थन में भी रैली निकाली गई। शेखावत ने भी घर-घर जाकर जनसंपर्क किया है। पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी जनसंपर्क में शामिल हुये। वार्ड नंबर 31 से चंदन महाराज की पत्नी और कांग्रेस प्रत्याशी विमला सिंधी के समर्थन में कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने जनसंपर्क किया। सिंधी के समर्थन में रैली निकाली गई। सिंधी ने मतदाताओं से हाथ के निशान पर मतदान करने की अपील की है। वार्ड नंबर 43 से कांग्रेस प्रत्याशी सरिता देवी चौधरी ने हाउसिंग बोर्ड, भोपालपुरा के साथ ही अपने वार्ड क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली और घर -घर जाकर जनसंपर्क भी किया। चौधरी ने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए वे कोई कमी नहीं रखेंगी और उन्होंने इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया है। वार्ड नंबर 67 से संगीता गुर्जर ने जनसंपर्क करते हुये कमल के निशान पर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए वे हर वक्त तत्पर रहेगी। वार्ड नंबर 47 से भाजपा प्रत्याशी राकेश पाठक ने कहा कि उनकी जीत में कोई रोड़ा नहीं है। अन्य प्रत्याशी जमानत भी नहीं बचा पायेंगे। उन्हें वार्ड वासियों का पूरा प्यार मिल रहा है। वार्ड नंबर 40 से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सभापति ओमनाराणीवाल लोगों से लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कि उन्हें सभी धर्मों और समाज के लोगों का समर्थन मिला है। उन्होंने लोगों से हाथ के निशान पर वोट देने की अपील की।  वार्ड नंबर 70 से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह राजावत के समर्थन में आज विशाल रैली निकाली गई। जगह-जगह लोगों ने राजावत का समर्थन किया। वार्ड नंबर 38 से भाजपा की मंजूदेवी हाड़ा ने जनसंपर्क करते हुये लोगों से समर्थन मांगा। वार्ड नंबर 52 से भाजपा प्रत्याशी कैलाश पटेल ने जनसंपर्क करते हुये विकास के नाम पर मतदाताओं से वोट देने की अपील की है। वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र घबरानी ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। घबरानी ने कहा कि विरोधी उलुल-जुलूल आरोप लगाकर मतदाताओं को बहकाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनकी यह कुटील चाल सफल नहीं होगी। घबरानी ने प्रतिद्वंदि पर भी कई तरह के आरोप लगाये हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना