बेरा (भेरू लाल गुर्जर) । बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेरा में जहां देखो वहां अवैध बजरी का ढेर मिल जाएगा लेकिन अधिकारी जानते हुए भी अनजान बन रहे हैं । कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं । हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार बजरी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश होते हुए भी जहां देखो वहां सरकारी व प्राइवेट पक्का निर्माण में धड़ल्ले से बजरी उपयोग ली जा रही हैं । आखिर कर यह बजरी आप कहां से आ रही है सरकार के सख्त आदेश के बाद भी ठेकेदार चोरी चुपके अवैध बजरी रातों-रात ट्रैक्टर खाली करवा रहे हैं और सरकारी काम धड़ल्ले से चल रहे हैं। जसवंतपुरा मेें चल रहा नाला निर्माण में बजरी का अवैध ढेर पड़े हुए हैं । बजरी पर अगर सरकार की रोक है तो आई कहां से और अधिकारी खानापूर्ति नहीं कर रहे हैं तो इन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती क्योंकि अधिकारी व जनप्रतिनिधि के सहयोग से ही तो अवैध बजरी धड़ल्ल से लाई जा रही हैं। यहां के अधिकारी जानबूझकर अनजान बन रहे हैं जिससे बजरी माफिया बिना डर से बजरी के ट्रैक्टर खाली कर कर चले जाते हैं क्योंकि उनको डर नहीं है कि अपने खिलाफ भी कोई अधिकारी कार्रवाई कर सकता है। |
Sunday, January 24, 2021
बेरा में अवैध बजरी का स्टॉक, कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति
आरणी में बाबा साहेब को चढ़ाए श्रद्धा के फूल
राशमी (कैलाश चन्द्र सेरसिया)। आरणी में बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में अंबेडकर बस स्टैंड पर कोविड गाइडलाइन की पालना क...
